गाजियाबाद

ईट से भरे ट्रक ने कड़कड़डूमा कोर्ट के वकील को रौंदा, मौके पर मौत

 

 

 

 ग्रामीणों का कहना है कि ईट से भरे ट्रक ओवर स्पीड चलने के कारण व सिंगल रोड होने के कारण हुआ यह दर्दनाक हादसा

 

गाजियाबाद।साहिबाबाद थाना क्षेत्र टीला मोड चौकी क्षेत्र अफजलपुर निस्तौली के पास मंगलवार की सुबह कड़कड़डूमा कोर्ट के वकील की ईंट से भरे ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने पर क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार यूनुस पुत्र शब्बीर निवासी फर्रुखनगर घर से अपने भतीजे मुजम्मिल के साथ करीब 9:30 बजे हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से कड़कड़डूमा कोर्ट अपने चेंबर के लिए निकले थे अफजलपुर निस्तौली के पास ईट से भरा ट्रक एचआर 69 ए 0258 ने दाहिनी ओर से आकर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी मोटरसाइकिल चला रहे हैं मुजम्मिल गंभीर रूप से घायल हो गए व यूनुस कड़कड़डूमा कोर्ट के वकील की ट्रक के पहिए से कुचलकर मौके पर मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रक ईटों से भरा हुआ था व ट्रक में करीब छह हजार ईट भरी हुई थी

सीओ साहिबाबाद डॉ राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि मृतक वकील के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है व ट्रक को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है जल्द ही ट्रक चालक की गिरफ्तारी कर ली जाएगी

Related Articles

Back to top button