गाजियाबाद

वसुंधरा सेक्टर 1 में होने वाली रामलीला कमेटी का किया गया गठन

साहिबाबाद। वसुंधरा सेक्टर 1 में होने वाली रामलीला के लिए नई कमेटी का गठन कर लिया गया है। कमेटी मीटिंग में टिंकू चौधरी को चेयरमैन और आरपी घड़ियाल को अध्यक्ष चुना गया है। संस्थापक रवि राणा की अध्यक्षता में हुई बैठक में रामलीला कमेटी के अन्य सदस्यों का भी चयन किया गया। इसमें नवदीप तंवर और बीएस रावत को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संजीव चमोली को उपाध्यक्ष, जितेंद्र यादव को महासचिव, शैलेंद्र सिंह और विकास कुमार को सचिव, प्रेमपाल मान को कोषाध्यक्ष, अजय पाल को सहकोषाध्यक्ष, कैलाश चंद शर्मा को मीडिया प्रभारी और सौरभ तंवर, आशुतोष और योगेश कुमार को सदस्य के रूप में कमेटी में शामिल किया गया है। मीडिया प्रभारी कैलाश चंद्र ने बताया कि 8 सितंबर रविवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच राम लीला के लिए भूमि पूजन का कार्य किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button