Breaking Newsउत्तरप्रदेशगाजियाबाद

जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश, सुबह 9 से शाम 7:30 बजे तक खुलेंगी दुकानें

खबरवाणी संवाददाता

गाजियाबाद : देशभर में केंद्र सरकार द्वारा अनलॉक 2 की गाइडलाइन को जारी किया गया है। वहीं राज्य सरकार ने भी अपनी-अपनी गाइडलाइन जारी करते हुए सभी जिले के जिलाधिकारी को अनलॉक 2 का पालन करने के लिए निर्देशित किया है। गुरुवार को गाजियाबाद जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने जिले में दुकानों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानो के समय में परिवर्तन किया है। गाजियाबाद जिले में अब दुकानों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की समय सीमा सुबह 9 बजे से शाम 7:30 बजे तक कर दी गई है। और सभी को आदेशित किया गया है कि दुकाने तय समय सीमा के अनुसार बंद कर दी जाए। अगर कोई भी दुकानदार नियमों का उल्लंघन करता पाया जाता है तो उस पर महामारी अधिनियम के अंतर्गत उल्लंघन करने के तहत उचित कार्यवाही की जाएगी।

जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने गाजियाबाद की जनता से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर ना निकले जब आवश्यक काम हो जभी अपने घर से बाहर निकले। घर से बाहर निकलते समय अपने मुंह को मास्क इत्यादि से ढक लें और अपने हाथों को सैनिटाइज करते रहें। आपको बता दें कि पहले गाजियाबाद में दुकानों को खोलने का समय रात 9 बजे तक था। उसके बाद समय सीमा घटाकर रात 8 बजे तक कर दिया गया था। गुरुवार को एक बार फिर समय सीमा को घटाकर सुबह 9 बजे से लेकर शाम 7:30 बजे तक दुकान खोलने की अनुमति दी गई है।

Tags

Related Articles

Back to top button