अथक प्रयास के बाद एसआई इमाम ज़ैदी ने ढूंढ निकाले खोये हुए बच्चे

ग़ाज़ियाबाद(शमशाद रजा अंसारी)
नगर कोतवाली क्षेत्र की कैला भट्ठा चौकी इंचार्ज इमाम ज़ैदी की मेहनत उस समय रंग लाई जब उनके द्वारा किये गये अथक प्रयास से दो घरों के चिराग़ सकुशल घर वापस आ गये। बच्चों के वापस आने पर क्षेत्र के निवासियों ने चौकी इंचार्ज की भूरि भूरि प्रशंसा की।
जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को कैला भट्ठा चौकी क्षेत्र के इस्लामनगर में रहने वाले दस वर्षीय अमन पुत्र युसूफ तथा सात वर्षीय फहद पुत्र अफसर खान के गायब होने की सूचना चौकी इंचार्ज इमाम ज़ैदी को मिली। बच्चों के अपहरण की अफवाहों के बीच मिली इस सूचना को गम्भीरता से लेते हुये कैला भट्टा चौकी इंचार्ज इमाम ज़ैदी ने पुलिस टीम के साथ मिलकर बच्चों की तलाश शुरू की।
इमाम ज़ैदी और उनकी टीम के मेहनत उस समय रंग लाई जब गायब हुये बच्चे गुरुवार को भाटिया मोड़ के पास मिल गये। पूछताछ में बच्चों ने बताया कि कबूतर पकड़ने पर हमें कबूतर वाले ने डाँट दिया था। जिससे घबरा कर हम भाग गये। इमाम ज़ैदी ने बच्चों के परिजनों को बुलाकर बच्चों को उनके सुपुर्द कर दिया। बच्चों के मिलने की ख़ुशी परिजनों के चेहरे पर साफ झलक रही थी। परिजनों तथा स्थानीय निवासियों ने पुलिस के कार्य की सराहना की।