दिल्ली NCR
मृतकों को मिलेंगे पांच लाख, सीलमपुर हादसे में केजरीवाल ने दिए जांच के आदेश

नई दिल्ली- उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर में सोमवार की रात को गिरी इमारत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इमारत ढहने की घटना की तत्काल जांच के आदेश दिए है। इस घटना में एक व्यक्ति और उसकी बेटी की मौत हो गई थी और तथा तीन लोग घायल हो गए थे।घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने मृतक के परिजन को पांच लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की।
आपको जानकारी के अनुसार बता दे कि यह निर्माणाधीन इमारत सोमवार रात को ढह गई थी। बचाव अभियान के दौरान पांच लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया जहां के-ब्लॉक सीलमपुर निवासी मोनी सरफराज (21) और उसके 65 वर्षीय पिता मोहम्मद यासीन को मृत घोषित कर दिया गया था।