पुलिस मुठभेड़ में लुटेरा घायल, गिरफ्तार

नोएडा थाना सेक्टर 49 पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश के कब्जे से एक मोटर साइकिल, तमंचा और कारतूस बरामद किए गए है।पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया। पूछताछ के दौरान बदमाश ने अपना नाम पंकज उर्फ मेजर पुत्र सुखपाल निवासी जावली थाना लोनी जनपद गौतमबुद्धनगर बताया है। इसके कब्जे से अपाचे मोटर साइकिल, 315 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद किए गए हैं।

एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि बीतीरात करीब पौने चार बजे सेक्टर-49 पुलिस चैंकिंग कर रही थी। उसी दौरान बाइक पर आ रहे एक संदिग्ध को रुकने का इशारा किया गया तो वह रुकने के बजाय तेजी से बाइक को निकाल ले गया। पुलिस ने पीछा कर सेक्टर-76 के पास घेराबंदी को बदमाश ने पुलिस पर गोली चला दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हुआ। उसका साथी किसी तरह अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।एसएसपी ने बताया कि अभियुक्त पंकज शातिर किस्म का अपराधी है जो अपने साथियों के साथ मिलकर लूटपाट आदि घंटनाओ को अंजाम देता है। अभियुक्त के विरुद्ध अन्य थानों पर अभियोग पंजीकृत हैं जिनके बारे में जानकारी की जा रही है।