मॉल की ग्रिल गिरने से दो लोगों की मौत, अन्य लोगों मे डर का माहौल

खबर वाणी संवाददाता
ग्रेटर नोएडा। बिसरख थाना क्षेत्र में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब अचानक से एक निर्माणधीन बिल्डिंग की ग्रिल गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि निर्माणधीन बिल्डिंग एक शॉपिंग मॉल है जिसका नाम सफायर मॉल है। निर्माणधीन बिल्डिंग की ग्रिल गिरने से हुई तेज आवाज को सुनकर निर्माणधीन बिल्डिंग के आसपास रहने वाले लोग इकट्ठा हो गए।
ग्रिल गिरने की आवाज से लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा की ग्रिल गिरने से दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। घटनास्थल के पास खड़े लोगों का कहना है कि मरने वाले दोनों लोग पडोसी जनपद गाज़ियाबाद के रहने वाले है। सफायर मॉल मे हुए घटनाक्रम मे मृतको के बारे मे जानकारी की गई तो एक का नाम हरेंद्र भाटी और दूसरे का नाम शकील बताया गया है फिलहाल पुलिस ने दोनों मृतको के शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्थानीय पुलिस ने फिलहाल घटनास्थल से इक्क्ठा हुई भीड़ को हटा दिया गया है। और पुलिस को तैनात किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक निर्माणधीन बिल्डिंग सफायर मॉल मे हुए हादसे के कारण का अब तक पता नहीं चला है, इतना बड़ा हादसा कैसे हुआ इसके बारे जानकारी हासिल की जा रही है जल्द ही हादसे के कारण का पता लगा लिया जायेगा। फिलहाल मॉल मे लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किये जा रहे है कि अचानक से हुए इतने बड़े हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा सके।