उत्तरप्रदेश

बड़े पैमाने पर बनाए जा रहे थे नकली नोट, पुलिस ने छापे मारी कर पकड़े तीन आरोपी,पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से नकली नॉट बनाने के उपकरणों सहित 100,50,500 ,2000 के हजारों नोट भी बरामद

 खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। जनपद थाना सिविल लाइन पुलिस के हाथ बड़ी सफलता उस वक्त लगी जब पुलिस को एक घर में नकली नोट बनाए जाने का पता चला।पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घर मे बनाए जा रहे नकली नोटो की धर पकड़ के लिए छापेमारी कर डाली।पुलिस ने छापेमारी के दौरान मोके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और मोके से बरामद सारा सामान भी जप्त कर सभी को थाने ले आई।पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से नकली नोट बनाने के उपकरण सहित हजारो के नकली नोट भी बरामद किये हैं।आज पुलिस लाइन स्तिथ सभागार कक्ष में एसएसपी अभिषेक यादव ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि थाना सिविल लाइन पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।जिसमे थानां सिविल लाइन पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि महमूद नगर में सारिक पुत्र इरफान के मकान पर नकली नोट बनाने का कार्य बड़े ही जोरो पर चल रहा है।जिस पर थानाध्यक्ष समय पल अत्री ने अपनी पूरी टीम के साथ मुखबिर के बताए गए स्थान पर छापेमारी करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों से पकड़े गए,नकली नोट

जिनके नाम सारिक पुत्र फुरकान निवासी गली नम्बर 2 महमुदनगर थाना सिविल लाइन,गुलफाम पुत्र मोहम्मद यासीन निवासी नसीरपुर थानां नई मंडी,।सलमान पुत्र सगीर अहमद निवासी हाजीपुरा थानां सिविल लाइन को गिरफ्तार किया गया है।पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस टीम ने कलर स्केनर प्रिंटर,1 पेपर कटर,टेप,ब्लेड,एक बंडल सफेद पेपर,व 59 हजार रुपये के नकली नोट 100,50,500,व 2000 के नोट बरामद किए है,पकड़े गए आरोपियों ने पूछ ताछ में बताया कि उन्होंने अब तक देहरादून व मुज़फ्फरनगर में लाखो रुपये के नकली नोट चला चुके है।पकड़े गए आरोपी पूर्व में भी इसी कृत्य में संलिप्त होने के कारण उत्तराखंड से जेल भी जा चुके है।एस एस पी ने बताया की पकड़े गए तीनो आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button