Breaking Newsउत्तरप्रदेश

रेलवे रोड पर फैला कूड़े से मार्किट के दूकानदार हुए परेशान, पैसे लेकर भी कूड़ा न उठाने का लगाया आरोप

खबर वाणी भगत सिंह

मुजफ्फरनगर। जनपद में रेलवे रोड के व्यापारी बीते कई दिनों से कूड़े को लेकर परेशान होते दिखाई दे रहे हैं रेलवे रोड के दुकानदारों का कहना है कि बीते कई दिनों से नगरपालिका की टीम यहां से नहीं उठा रही कूड़ा जबकि हम लोग कूड़ा उठाने की एवज में सफाई कर्मचारियों को पैसे भी देते है लेकिन बावजूद इसके यहां से कूड़ा नही उठाया जा रहा है थक हारकर अब सभी दुकानदार प्रदर्शन कर जिले के आला अधिकारियों व पालिकाध्यक्ष का ध्यान इस तरफ भी देने की लगा रहें है गुहार अब देखना ये होगा की आखिर जिले के आलाधिकारियों सहित पालिका कर्मियों के कानो पर जूं कब रेंगती है आखिर यहाँ से कूूड़ा कब उठाया जायेगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जनपद मु0 नगर के रेलवे रोड के दुकानदारों का दर्द आज उस वक्त छलक गया जब बीते कई दिनों से दुकानों के बाहर पड़ा कूड़ा नही उठा और उन्होंने अपनी दुकानों के बाहर प्रदर्शन करते हुए जिले के आलाधिकारियों सहित नगर पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल का ध्यान इस तरफ भी दिए जाने की गुहार लगाई ताकि त्यौहारों के चलते यहां साफ सफाई हो सके।

प्रदर्शन करने वाले दुकानदारों में सतीश मलिक, सलीम, अली, तोशिबा ऐसी वाले सहित दर्जनों दुकानदारों ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए बताया की यहां बीते कई दिनों से कूड़ा नही उठाया जा रहा है जबकि हम लोग कूड़ा उठाने वाले कर्मचारियों को कूड़ा उठाने की एवज में पैसे भी देते है लेकिन बावजूद इसके सफाई कर्मचारियों की धीमा मस्ती का आलम है की यहाँ से कूड़ा नही उठाया जा रहा जबकि त्यौहार चल रहे है ऐसे में नगर में पालिकाध्यक्ष के साफ सफाई के दावे हवा हवाई होते दिखाई दे रहें हैं।

Related Articles

Back to top button