गाजियाबाद

25-25 हजार के दो लुटेरे हुए पुलिस कि मुठभेड़ घायल

उप निरीक्षक रामपाल भी बदमैाशों कि गोली लगने से घायल

ग़ाज़ियाबाद।थाना इंदिरापुरम क्षेत्र शक्ति खंड 4 नहर रोड पर देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में गोली लगने से 25,25 हजार के दो इनामी बदमाश घायल हो गए। इनका एक साथी किसी तरह भाग निकला। जानकारी के अनुसार पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक बाइक, दो तमंचा व पांच जिंदा कारतूस व एक पुलिस पर फायर किए गए दो खोखा कारतूस व इंदिरापुरम थाना क्षेत्र से लूटी गई, मोटरसाइकिल अपाचे बरामद किए है।

 

पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए, बदमाशों के बारे में जानकारी देते एसपी सिटी श्लोक कुमार 

एसपी सिटी श्लोक कुमार ने  बताया कि इंदिरापुरम एसएचओ दीपक शर्मा शक्ति खंड-4 से वसुन्धरा नहर पटरी पर समय करीब 17:50 बजे चेकिंग कर रहे थे। पुलिस ने बदमाशों को रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में दोनो बदमाश के पैर में गोली मारी और वह गिर पड़े। उनका एक साथी भागने में कामयाब हो गया। घायल अपराधी का नाम मुनीश उर्फ मुनेश पुत्र हब्बू जो मूल रूप से जिला बदायूं और उसका साथी जितेंद्र पुत्र बदन सिंह भी जिला बदायूं का रहना वाला है।दोनो बदमाश एक ही जिले के रहने वाले है। उसके पास से अवैध दो तमंचा, लूटी गई अपाचे मोटरसाइकिल और पांच जिंदा कारतूस,व दो खोखा बरामद हुए है। इन दोनों बदमाशो पर 25,25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। घायल बदमाश पहले भी इंदिरापुरम थाना फ़रार चल रहा था और इंदिरापुरम थाने में भी करीब दर्जनो से अधिक मुक़दमों में पंजीकृत हैं।

बदमाशों द्वारा लूटी गई अपाचे मोटरसाइकिल बरामद

Related Articles

Back to top button