उत्तरप्रदेश

जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री किसान मान-धन योजना के तहत आच्छादित कृषकों का वितरित किये कार्ड।

खबर वाणी संवादाता :- सदर सैफी

पीलीभीत जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव द्वारा आज प्रधानमंत्री किसान मान-धन योजना के तहत पात्र कृषकों को पेंशन हेतु योजना से आच्छादित कृषकों को कार्ड वितरित किये गये। आज आच्छादित कृषकों में राजेश कुमार ग्राम बिठौरा, शेर सिंह ग्राम नवादा श्यामपुर, श्रीमती लालवती ग्राम नवादा श्यामपुर कृषकों को योजना का कार्ड प्रदान कर योजना से लाभान्वित किया गया। 14 अगस्त 2019 से प्रदेश में लघु एवं सीमान्त कृषकों को सामाजिक सुरक्षा कवच उपलब्ध कराने एवं वृद्धावस्था में उनकी आजीविका के साधन उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से स्वैच्छिक रूप से पुरूष और स्त्री दोनों के लिए 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर रू0 3000/- की एक सुनिश्चित मासिक पेंशन योजना के रूप में प्रधानमंत्री मान-धन योजना लागू की गयी है। यह एक स्वैछिक एवं अंशदायी पेंशन स्कीम है जिसमें 18 से 40 वर्ष तक आयु के कृषक योजना में शामिल हो सकते है। कृषक योजना से सम्बन्धित जानकारी के लिए न्याय पंचायत स्तर पर कार्यरत प्राविधिक सहायकों से प्राप्त कर सकते हैं।
इस दौरान नगर मजिस्टेट श्रीमती ऋतु पूनिया, उप निदेशक यशराज सिंह, जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button