गाजियाबाद

सीओ मोदीनगर का एक साल कार्यकाल पूरा होने पर लाइफ़सेवर एंड हेल्थ वर्कर सोसाइटी ने बधाई व सम्मान प्रतीक सम्मानित किया!

सीओ मोदीनगर ,के पी मिश्रा ने भी लाइफ़सेवर एंड हेल्थ वर्कर सोसाइटी की टीम को बधाई दी।

गाजियाबाद। लाइफ़सेवर एंड हेल्थ वर्कर सोसाइटी ने मोदीनगर क्षेत्राधिकारी केपी मिश्रा का एक साल का कार्यकाल पूरे होने पर बधाई व सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया। क्षेत्राधिकारी मोदीनगर के पी मिश्रा ने भी लाइफ़सेवर एंड हेल्थ वर्कर सोसाइटी संस्था की टीम को भी बधाई दी, और साथ ही संस्था के साथ आमजन को सामाजिक कार्यों में जागरूक करने के लिए भी अपने आप को भी साथ चलने के लिए कहा, वही सीओ मोदीनगर के.पी मिश्रा ने
लाइफ़सेवर एंड हेल्थ वर्कर सोसाइटी संस्था के आयोजन के बारे में पूछा,तो संस्था की टीम ने बताया कि 18 अगस्त को इस संस्था का आयोजन किया गया था। सीओ साहब ने कहा कि मात्र महीने भर से भी कम समय में संस्था ने इतनी जल्दी गाजियाबाद जिले में एक अपनी अलग पहचान बनकर उभरी है। संस्था के अच्छे सामाजिक कार्यों को देखकर सीओ मोदीनगर के पी मिश्रा ने भी लाइफ़सेवर एंड हेल्थ वर्कर सोसाइटी की टीम को बधाई दी।

Related Articles

Back to top button