उत्तरप्रदेश

नदी में तैरता मिला बाघ का शव मौके पर पहुंचे, वन विभग अधिकारी

खबर वाणी संवादाता :- सदर सैफी

पीलीभीत टाइगर रिजर्व बाघों के मौत का सिलसिला बना हुआ है। आज हरदोई नहर हरदोई ब्रांच में टूटा पुल के पास बहता हुआ टाइगर दिखने से हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने वन विभाग को सूचित किया मगर सूचना के घंटों बाद वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची।वही डीएफओ नवीन खंडेलवाल मौके पर पहुचे और तराको की मदद से बाघ के शव को नहर से बाहर निकाला।बताया जा रहा है कि हरदोई ब्रांच नहर मटेहना गांव से होते हुए निकलती है।यह वही मटैहना गांव है,जहां कुछ दिन पहले बाघिन की पीट-पीट कर हत्या की गई थी। जिसके बाद आज पुलिस व वन विभाग दोनो ही टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।स्थानीय लोगो के अनुसार हत्या का कारण शिकार होना बताया जा रहा है।एक तरफ विश्व प्रकृति निधि डब्ल्यूडब्ल्यूएफ ने बाघों की संख्या लगभग 60 बताई थी,वही घोषित होने के बाद अब तक तीन बाघों के शव बरामद किए जा चुके हैं,फिलहाल बाघों की लगातार मौत होने के बाद ना कि वन विभाग बल्कि जनपद भर में हड़कंप मचा हुआ है।

Related Articles

Back to top button