नंदकिशोर गुर्जर ने की कुष्ठ रोगियों की सेवा वितरित किये पौष्टिक आहार!

खबर वाणी संवादाता
लोनी- विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अपना सोमवार का दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में देशभर में भाजपा द्वारा मनाए जा रहे सेवा सप्ताह में ताहिर पुर स्थित कुष्ठ रोगियों के साथ बिताया|विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने इस दौरान कुष्ठ रोगियों को पौष्टिक आहार एवं फल वितरण करने के उपरांत रोगियों का हालचाल लिया|और आश्रम में मौजूद डॉक्टरों से बातचीत भी की,विधायक ने आश्रम में कुष्ठ रोग से अति संक्रमित लोगों से भी भेंट की,विधायक ने बताया कि भारत देश में भी इस रोग पर काफी नियंत्रण किया जा चुका है| जिन कुष्ठ रोगियों को समाज धिक्कारता है|उन कुष्ठ रोग से पीड़ित व्यक्तियों से हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी काफी स्नेह और सहानुभूति रखते थे| राष्ट्रीय स्वंय संघ ने भी इस दिशा में दूर-दराज में बेहतरीन कार्य किया है|क्योंकि वे जानते थे|कि इस रोग के क्या सामाजिक आयाम हैं|इसलिए लोगों को जीवन में कुष्ठ रोग से पीड़ित लोगों की महात्मा गांधी और संघ ने काफी सेवा की और कुष्ठ रोगियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए काफी प्रयास किए|आज लोगों में कुष्ठ रोगों को लेकर नजरिया बदला है|अब कुष्ठ रोगियों को सामाजिक बहिष्कार का सामना नहीं करना पड़ता। अब समाज का अधिकतर तबका समझ गया है|कि कुष्ठ रोग कोई दैवीय आपदा नहीं बल्कि एक बीमारी है|जो कि किसी को भी हो सकती है और इसका इलाज संभव है|देश के प्रधानमंत्री हम सभी के प्रेरणा और ऊर्जा के प्रकाश पुंज है|जब हम अंत्योदय की बात करते है|तो उसमें समाज का यह तबका भी शामिल है| हमारे संतान धर्म में ही नर्त सेवा को नारायण सेवा का दर्जा दिया गया है|प्रधानमंत्री का सपना है|कि हम सभी एक नए भारत के निर्माण के लिए कार्य करें जिसमें शोषित-वंचित वर्ग की सेवा कर उन्हें सक्षम बनाना ही हम सभी का ध्येय होना चाहिए|