गाजियाबाद

सेवा सप्ताह के रूप में भाजपाइयों ने बनाया देश के प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन!

गाजियाबाद। देश के प्रधानमंत्री मोदी के 68 वें जन्मदिन के अवसर पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री व पश्चिम प्रभारी विजय बहादुर पाठक महानगर अध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी व सेवा सप्ताह कार्यक्रम के संयोजक पूर्व सांसद डॉक्टर रमेश चंद तोमर की कार्ययोजना अनुसार महानगर में प्रधानमंत्री के जन्मदिन को मनाने के लिये शहर में उपस्थित रहे । जन्मदिन मनाने की शुरुवात भगवान दूधेश्वरनाथ का जलाभिषेक कर महादेव से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु होने और स्वस्थ रहने के लिए प्रार्थना की ताकि वह राष्ट्र हित के कार्य निरंतर कर सकें।
सर्वज्ञात है देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को वड़नगर में दामोदार दास मूलचंद मोदी और हीराबेन के यहां हुआ । युगपुरुष के रूप में पूरा देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 68 वा जन्मदिन धूम धाम व हर्षोल्लास से मना रहा है।पूरे देश में भाजपाइयों ने मोदी  के जन्मदिन सप्ताह को (14 से 20 सितंबर) सेवा सप्ताह के रूप में मनाने की मुहिम चलाई हुई है ।
उसी कड़ी में सेवा कार्यक्रम को महानगर में साझा करने के लिए पधारे विजय बहादुर पाठक ने स्थानीय सरकारी अस्पताल एम एम जी चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरण करके , कुष्ठ आश्रम में फल व वस्त्र वितरण करके सेवा सप्ताह के रूप में मोदी के जन्मदिन की शुभकामनाएं दी । तदोपरांत नवयुग मार्किट स्थित महर्षि बाल्मीकि पार्क में आम जनता व कार्यकर्ताओं के लिए मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभ प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक द्वारा किया गया इस अवसर पर उन्होंने कहा हमें देश के प्रधानमंत्री मोदी के जीवन की सरलता ,सादगी ,विचारशीलता ,देशभक्ति ,कर्मशीलता से सीख व प्रेरणा लेते हुए इस सार को ग्रहण कर लेना चाहिए कि आदमी की महानता उसके विचार और कर्म के आधार पर होती है । मोदी जी विचार और कर्म की गुणवत्तापूर्ण शैली से ही महान से महानतम की ओर अग्रसर हैं। विजय बहादुर पाठक ने बताया कि हमारे पीएम ने अपना पूरा जीवन राष्ट्र की सेवा और गरीबों के लिए काम करने के लिए समर्पित कर दिया है। इसलिए, हम उनके जन्मदिन के सप्ताह को ‘सेवा सप्ताह’ के रूप में मना रहे हैं।प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सभी देश वासी ‘स्वच्छता ही सेवा, सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति, जल संरक्षण और संवर्धन’ के संकल्प को लेकर अपनी ओर से जन्मदिन की सच्ची बधाई प्रेषित करें और सेवा सप्ताह अभियान में भागीदार बने।नर सेवा ही नारायण सेवा है।सेवा के किसी भी रूप में आगे बढ़े अपने सामर्थ्य को पहचाने।

इस अवसर पर एटा विधायक व चुनाव प्रभारी विपिन वर्मा डेविड , पूर्व सांसद डॉक्टर रमेश चंद तोमर ,महापौर आशा शर्मा ,पूर्व अध्यक्ष विजय मोहन ,अमर दत्त शर्मा ,सचिद्दनानंद शर्मा ,डी एन सिंह ,कामेश्वर त्यागी ,महामंत्री राजेश शर्मा ,राजेश त्यागी ,राजीव अग्रवाल ,राजन बाल्मीकि ,वेद प्रकाश गर्ग ,प्रदीप चौहान ,विनय चौधरी, संदीप वर्मा ,संजीव त्यागी ,राजीव शर्मा ,लवली कौर ,अरुण जैन ,रेखा जैन ,,राजेन्द्र टिटौरिया ,मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी,बॉबी चौधरी,,आशा सिंह ,भक्ति सिंह ,आर डी शर्मा ,पूनम सिंह ,तारा सिंह आदि उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button