गाजियाबाद

पार्षद ने किया सड़क का नारियल तोड़कर किया उद्घाटन

खबर वाणी संवाददातामनोज कुमार

साहिबाबाद -वार्ड 20 के अंतर्गत आने वाली कॉलोनी राजीव नगर की सड़क की खस्ता हाल पर स्थानीय निवासियों ने पार्षद विनोद कसाना से मुलाकात कर इस सड़क निर्माण की मांग की गई ।जिसके बाद पार्षद विनोद कसाना ने राजीव नगर की सड़कों की खस्ता हालत को देखते हुए खस्ता गलियों का निर्माण कार्य पास कराया है । पार्षद ने गली नम्बर-6 सड़क निर्माण कार्य उद्घाटन किया इस गली की नाली सड़क पर क्रॉसिग टेल से निर्माण किया जाएगा जिसकी लागत 7 लाख 50हज़ार रुपये की है । पार्षद विनोद कसाना ने कहा कि गली नबंर-6का निमार्ण 15वर्ष बाद हो रहा है इस सड़क क्रॉसिग टेल से गली का निर्माण होगा इस गली दिल्ली और यूपी की सीमाओं को जोड़ती है इस गली से हजारो से ज्यादा लोगों आगागमन लगा रहता है। यहां के स्थानीय लोगों व आने जाने वालों को बहुत राहत मिलेगी जल्दी बची हुई गलियों का का कार्य शुरू करा दिया जाएगा हम निरंतर अपने वार्ड में इसी तरह से निर्माण कार्य करेंगे गली नम्बर 6 सड़क लागत 7लाख 50 हजार रुपये की ये गली है कॉलोनी निवासियों सड़क निर्माण का कार्य शुरू कराने पर पार्षद विनोद कसाना का आभार प्रकट किया है इस मौके पर आरडब्लूए अध्यक्ष मनोज उपाध्यक्ष रुम सिंह, महासचिव राजाहसन, सचिव सुरेंद्र शर्मा, संगठन सचिव शहजाद अहमद, सहसचिव रामजीत, सह कोषाध्यक्ष कपिल शर्मा,भीमसिंह, राकेश कुमार,मनवीर, सैकड़ो लोग उपस्तिथ रहे |

Related Articles

Back to top button