सांसद ने किया सड़क निर्माण का लोकार्पण

खबर वाणी संवाददाता-मनोज कुमार
साहिबाबाद- शालीमार गार्डन स्थित सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने शालीमार चौकी के निकट सड़क लोकार्पण किया 108 लाख से सड़क बनाने में लागत आएगी इस सड़क की बहुत दिनों से जरूरत सड़क लोकार्पण के बाद विशाल सभा का आयोजन श्री संजीव शर्मा एवं पप्पू पहलवान द्वारा किया गया इसमें हजारो लोग उपस्थित थे इस सभा को सांसद ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा किये गए सभी उद्घाटनो के काम जल्द पूरे हो जाएंगे तेजी से काम करने के निर्देश दिए उन्होंने बताया सिविल टर्मिनल हिंडन का भी समझौता हो गया है जल्द ही यहाँ से फ्लाइट उड़नी शुरू हो जाएंगी उन्होंने बताया एनएच 24 यूपी गेट से डासना तक इसी वर्ष पूरा कर लिया जाएगा तथा डासना से पिलखुआ तक की सड़क का उद्घाटन 30 सितंबर को नितिन गडकरी द्वारा किया जाएगा।

इस अवसर पर ग्रैजुएट एमएलसी के प्रत्याशी दिनेश गोयल को जिताने की उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की तथा जल्द से जल्द वोट बनवाने की भी अपील की इस कार्यक्रम में उपस्थित ग्रैजुएट एमएलसी भाजपा के प्रत्याशी दिनेश गोयल जी ने शीर्ष नेतृत्व तथा जनरल वीके सिंह का आभार व्यक्त करते हुए सभी उपस्थित लोगों से अपील की कि वह प्रत्याशी को जिताने का भरपूर प्रयास करें तथा ग्रेजुएट उपस्थित लोग जल्द से जल्द अपने वोट बनवाएं इस सभा मे आर डब्ल्यू ऐ के पदाधिकारी गण एव मदन लाल गर्ग, जय दीक्षित, आकाश शर्मा ,योगेश भाटी, अश्वनी शर्मा, सीमल शर्मा ,सुमन सती , राज जैन, अंजू घनशाला, अनु चौधरी,रामनिवास बंसल ,विनोद भट्ट ,मोतीलाल मल्लह,हरीश गॉड,अनूप ख़ान, अशोक पाल, नरेस देवरानी, शैलेंद्र सक्सेना एसके भसीन मनोज मिश्रा शत्रुघ्न लाल एवं उपस्थित जीडीए के अधिकारि भी उपस्थित रहे