पर्यावरण की सुरक्षा के लिए चिकित्सक आए !आगे

खबर वाणी संवाददाता- मनोज कुमार
इंदिरापुरम – कौशांबी के यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में पर्यावरण की रक्षा के लिए डॉक्टरों ने शपथ ली और पर्यावरण को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करने पर बल दिया। चिकित्सकों ने कहा कि वे पर्यावरण सुरक्षा की शपथ लेते हैं और उसे सोशल मीडिया एवं अन्य प्रचार प्रसार माध्यम से समाज के हर वर्ग तक इस अपील कर पर्यावरण की रक्षा करेंगे
इसी क्रम में यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल गाजियाबाद में हॉस्पिटल की डायरेक्टर श्रीमती उपासना अरोड़ा के नेतृत्व में शुक्रवार को हॉस्पिटल के सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें अस्पताल के डॉक्टरों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं पर्यावरण को बचाने के लिए शपथ ली। श्रीमती अरोड़ा ने वे भारत के सभी डॉक्टरों एवं चिकित्सा कर्मियों को इस मुहिम से जोड़ेंगीं और समाज में पर्यावरण को बचाने के लिए आगे रहकर जागृत करेंगीं। साथ ही उन्होंने बताया कि यशोदा हॉस्पिटल में रेन वाटर हार्वेस्टिंग मरकरी रहित हॉस्पिटल एवं कचरे एवं बायोमेडिकल वेस्ट का सही निस्तारण जैसी चीजों एवं योजनाओं के माध्यम से हॉस्पिटल को पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने से बचाया जा रहा है ।इसी क्रम में उनके अस्पताल को ब्यूरो वैरिटस एजेंसी द्वारा ग्रीन एंड क्लीन हॉस्पिटल का खिताब भी मिल चुका है ।
फोटो कैप्शन- पर्यावरण रक्षा की शपथ लेते चिकित्सा कर्मी। फाइल एफ-3