प्रीवेंटिव सर्जरी से स्तन कैंसर का बचाव संभव

खबर वाणी संवाददाता-मनोज कुमार
इंदिरापुरम- वैशाली के मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल वैशाली के चिकित्सकों का कहना है कि अनुवांशिक कारणों के कारण भी महिलाओं में स्तन और गर्भाशय के कैंसर होते हैं इनकी रोकथाम के लिए बाई लेटरल मास्टैक्टोमी नाम की जांच कराए जाने से बीमारी का पता लगाया जा सकता है और इनका उपचार कराने से बचा जा सकता है ।

प्रेस वार्ता में अस्पताल की एसोसिएट डायरेक्टर डॉक्टर कनिका गुप्ता ने बताया कि प्रीवेंटिव सर्जरी के द्वारा स्तन कैंसर का बचाव किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि पश्चिमी दिल्ली जनकपुरी की 37 साल की एक महिला रीति ने साहसिक कदम उठाते हुए उनके यहां बाईलेटरल मास्टेक्टामी कराई और उसने अपने अंडाशय को निकलवाया। रीति वह महिला है जिसकी बड़ी बहन को कनाडा में स्तन कैंसर की बीमारी से जूझना पड़ा और उसकी मां को 1997 और 2007 में दो बार स्तन कैंसर बीमारी का सामना करना पड़ा। डॉक्टर का कहना था स्तन और गर्भाशय के कैंसर कई बार अनुवांशिक कारणों से भी होते हैं इसके लिए रीति की बड़ी बहन ने उसे यह जांच कराने की सलाह दी और जांच पॉजिटिव निकली। लिहाजा रीति ने डॉ गीता कद्यपथ तथा जेनेटिक्स कंसलटेंट डॉ अमित वर्मा के परामर्श के बाद अनुवांशिक परीक्षण कराया और परिणाम सकारात्मक निकला। जिसमें स्तन कैंसर के 80% और गर्भाशय कैंसर के 50% लक्षण अनुवांशिक कारणों से पाये गये।