आखिर क्या चाह रहा है विद्युत विभाग हर दूसरे दिन हो रही है क्षेत्र में विद्युत करंट लगने से मौत

खबर वाणी संवाददाता :- सदर सैफी
बीसलपुर :- बिजली विभाग की लापरवाही एवं उदासीनता
के चलते लगातार बिलसंडा क्षेत्र में लोगों की विद्युत करंट लगने से मौत हो रही है लेकिन विद्युत विभाग मूकदर्शक बना हुआ है आखिर क्या कारण है इन विद्युत विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ क्यों कार्यवाही नहीं हो रही है इसको लेकर क्षेत्र के लोगों में भारी रोष व्याप्त है और उन्होंने शीघ्र ही इन कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है बिजली की हाईटेंशन तार से एक और मौत की घटना हो गई कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बैदखेड़ा गांव के बीच से ही 11,000 हाईटेंशन तार की लाइन होकर गुजरती है मोनू पुत्र श्यामाचरण उम्र लगभग 21 वर्षीय कल दिनांक 23 सितंबर 2019 को शाम को छत पर सोने गया था 24 सितंबर 2019 को सुबह लगभग 5 बजकर 30 मिनट पर वह सो कर उठा उसने अपने बिस्तर को नीचे आंगन में फेंक दिया और अपनेआप भी निचे आ गया
लेकिन उसने उसे पता लगा कि उसकी चप्पल छत पर ही रह गई है चप्पल लेने के लिए बापस छत पर चड़ा और छत के पास से ही होकर गुजर रही 11000 हाईटेंशन लाइन के करंट से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई उसकी मौत से घर में कोहराम मच गया इससे पहले भी एक मासूम की पन्नी पन्नी समय विद्युत करनट लगने से मौत हो गई यह विद्युत विभाग की लापरवाही का कारण है जिससे अक्सर विद्युत पोल पर बिजली उतर रही है और कहीं तार टूट रहे हैं इसको लेकर क्षेत्र के जागरूक नागरिकों में विद्युत विभाग के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है मृतक के परिजनों ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है