Breaking Newsउत्तरप्रदेश

राज्य मंत्री ने लगवाई वैक्सीन की पहली डोज

खबर वाणी/भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। जनपद में आज राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जिला चिकित्सालय में कोरोना वैक्सीनेशन का स्थलीय निरीक्षण किया और स्वयं भी वैक्सीन की पहली डोज़ ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर सदर विधानसभा सीट से विधायक व प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जिला चिकित्सालय में कोरोना वैक्सीनेशन का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कार्यों को मंत्री के द्वारा देखा गया।

उन्होंने निरीक्षण के समय आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित चिकित्सालय अधिकारियों को दिये गये।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आज जनपद मुजफ्फरनगर के जिला चिकित्सालय में कोविड-19 की वैक्सीन भी लगवायी।

इसके बाद मंत्री ने कोविड वैक्सीन के लिए बने फोटो फ्रेम के साथ फोटो भी खिचवाई।

मंत्री ने कहा कि भारत में बनी कोविड वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है इसे हर किसी को आगे बढ़कर लगवानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की कोविड नियंत्रण के लिए बनी कार्ययोजना पर विभागों के द्वारा कार्य किया जा रहा है, जिसका परिणाम है कि अन्य प्रदेशों की तुलना में उत्तर प्रदेश में कोराना संकमण नियंत्रण में चल रहा है।

Related Articles

Back to top button