स्वास्थ्य मंत्री अतुल गर्ग ने किया गाजियाबाद में साइबर क्राइम सैल का किया लोकार्पण

खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद :- दिल्ली एनसीआर में बढ़ रहे लगातार साइबर क्राइम के चलते गाजियाबाद शहर सीट से विधायक प्रदेश के चिकित्सा एव स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने मंगलवार को गाजियाबाद पुलिस को घंटाघर कोतवाली में साइबर क्राइम सैल उद्घाटन किया है। वही एसएसपी गाजियाबाद सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में लगातार साइबरक्राइम की शिकायतें मिल रही थी। जिसके लिए गाजियाबाद में साइबर क्राइम सैल बनाना बहुत ही महत्वपूर्ण था। अब इस साइबर क्राइम सैल से साइबर क्राइम करने वालों पर शिकंजा कसेगा। अब साइबर क्राइम करने वालों की खैर नहीं,इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि जैसे-जैसे सभी लोग ऑनलाइन खरीद-फरोख्त या ऑनलाइन फंड ट्रांसफर करना पसन्द कर रहे हैं । वैसे -वैसे साइबर क्राइम भी बढ़ रहा है ।और खासतौर से मेट्रो सिटी में साइबर क्राइम ज्यादा देखने को मिल रहा है ।जिस पर अंकुश लगाया जाना बेहद आवश्यक है ।उन्होंने बताया कि जनपद में साइबर सेल बना हुआ था । लेकिन पूरी तरह आधुनिक उपकरण ना होने के कारण साइबर क्राइम को कंट्रोल करने में पुलिसकर्मियों को परेशानी आती थी।लेकिन इसकी जानकारी गाजियाबाद के विधायक एवं राज्य मंत्री अतुल गर्ग को दी गई।चिकित्सा एव स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए,एसएसपी सुधीर कुमार सिंह व एसपी सिटी श्लोक कुमार की सराहना करते हुए कहा कि इनके प्रोत्साहन से यह कार्य संभव हो सका है।

राज्यमंत्री ने कहा कि गाजियाबाद में साइबर क्राइम सैल एक बड़ी उपलब्धि है। पुलिस विभाग इस संबंध में आधुनिक तकनीक के लिए इंस्टीट्यूट के छात्रों से भी मदद लेना चाहे तो क्राइट का स्टॉफ व विद्यार्थी का सहयोग ले सकते हैं। उन्होंने शासन व प्रशासन से आधुनिक तकनीक के मामलों में वर्तमान इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों से सहयोग लेने पर भी बल दिया।उनका कहना था कि मानव संसाधन के रूप में इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों से सहयोग लेकर कार्य को बेहतर बनाया जा सकता है।
कोतवाली साइबर क्राइम सैल के प्रभारी जहीर खान को नोएडा साइबर सैल से बुलाया गया है, जहां वह इस कार्य को देखते थे। फिलहाल, सात सिस्टम पर आधा दर्जन स्टॉफ को साइबर सैल की ट्रेनिंग दी गई है। इसके अलावा कंप्यूटर सिस्टम में आधुनिक पैटर्न के सॉफ्टवेयर डलवाया गया है। इससे साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।मीडियाकर्मियों ने सवाल किया कि वर्तमान में गाजियाबाद व नोएडा से रोजाना दस से बारह साइबर क्राइम के मामले दर्ज होते है। एसएसपी ने जवाब दिया कि घंटाघर कोतवाली साइबर क्राइम सैल से इन मामलों के खुलासा करने में ज्यादा से ज्यादा सहयोग मिल सकेगा। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि घंटाघर कोतवाली स्थित साइबर क्राइम सैल कई मायनों में विशेष है। इससे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने कोतवाली साइबर क्राइम सैल का विधिवत रूप से उदघाटन किया। इस मौके पर एसएसपी सुधीर कुमार सिंह व एसपी सिटी श्लोक कुमार, सीओ धर्मेद्र चौहान, कोतवाली प्रभारी लक्ष्मण वर्मा, राजेंद्र सिंह मेदी वाले समेत अनेक पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।