गाजियाबाद

एसएसपी सुधीर सिंह ने भ्रष्टाचार के आरोप में लिंक रोड थाना प्रभारी लक्ष्मी चौहान को किया निलंबित

खबर वाणी संवाददाता

गाजियाबाद। एसएसपी सुधीर सिंह ने लिंक रोड थाना प्रभारी लक्ष्मी चौहान को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। थाना प्रभारी लिंक रोड लक्ष्मी चौहान पर एटीएम चोरों के पास से बरामद हुए रुपए मैं से बड़ी रकम गायब करने का आरोप लगा है। जानकारी के अनुसार अप्रैल को साइट फॉर के एटीएम में राजीव सचान कैश कस्टोडियन द्वारा 78 रुपये जमा होने थे। जिसमें राजीव सचान ने 61 लाख रुपए जमा होना बताकर 17 लाख रुपए मशीन द्वारा लोड ना लेने के कारण बताकर कंपनी में जमा कर दिया गया था। लिंक रोड थाना में 22 अप्रैल को लिंक रोड में एटीएम से एक 78 लाख रुपए एटीएम में जमा होने का मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसका मुख्य आरोपी राजीव सचान कानपुर निवासी था।

लिंक रोड थाना प्रभारी पर आरोप लगा है कि लक्ष्मी चौहान ने सरकारी गाड़ी से रुपयों से भरा बैग निकाल कर प्राइवेट गाड़ी में रखा था। पुलिस ने चोरों से उत्तराखंड के काशीपुर से करीब 67 लाख रुपए बरामद किए थे। जबकि मात्र 7 लाख रुपए की बरामदगी दिखाई गई थी 60 लाख रुपए की मोटी रकम खुद गबन कर लिए गए थे। बाकी रूपयों की बरामदगी नहीं हुई तो एसएसपी सुधीर सिंह को लिंक रोड थाना प्रभारी लक्ष्मी चौहान पर शक हुआ। एसएसपी ने जांच कराई जांच के दौरान जिस जगह से रुपए बरामद हुए थे वहीं पास में लगे एक सीसीटीवी फुटेज से इस पूरी घटना का खुलासा हुआ है। घटना का खुलासा होने पर आरोप सही पाए गए। महिला एसएचओ पर बड़ी कार्रवाई की गई है। एसएसपी की इस कार्रवाई से भ्रष्टाचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।इस कार्रवाई के बाद महिला एसएसओ को जेल भी जाना पड़ सकता है।

Related Articles

Back to top button