Breaking Newsउत्तरप्रदेशगाजियाबाद

सड़क हादसे में 40 वर्षीय महिला की मौत, देवर घायल

खबर वाणी संवाददाता

गाजियाबाद। पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद ट्रांस हिंडन जोन अंतर्गत शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के डीएलएफ पुलिस भूत के सामने एलपीजी सिलेंडर से भरे ट्रक की चपेट में आने से एक 40 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मृतका महिला अपने देवर मुबारक के साथ स्कूटी पर सवार होकर खुरेजी नई दिल्ली से भोपुरा अपने माईके आ रही थी, एलपीजी सिलेंडर से भरे ट्रक ने ओवरटेक करते हुए स्कूटी में जोरदार टक्कर मार टक्कर लगने के दौरान महिला की मौके पर ही मौत हो गई देवर गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की जानकारी जैसे ही शालीमार गार्डन पुलिस को बड़ी मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रक चालक घटना के दौरान अपना ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। एसीपी शालीमार गार्डन ने पुलिस टीम का गठन कर देर शाम तक ट्रक चालक राम कुमार को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, मृतका महिला महिमा पत्नी खलील अहमद लेवर तपके के लोग हैं, महिमा घरों में चौका बर्तन का काम किया करती थी।

एसीपी शालीमार गार्डन ने बताया कि सोमवार की सुबह भोपुरा डीएलएफ पुलिस बूथ के सामने एक एलपीजी सिलेंडर से भरा ट्रक की चपेट में आने से महिमा पत्नी खलील अहमद की मौत हो गई, देवर मुबारक गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसको उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, ट्रक चालक रामकुमार घटना के वक्त ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस द्वारा टीम का गठन कर देर शाम तक ट्रक चालक राम कुमार को गिरफ्तार कर आईपीसी 304 के तहत जेल भेजा गया हैं।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button