गाजियाबाद

गाजियाबाद पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार, तस्करों से करीब ढाई करोड़ की हेरोइन बरामद

खबर वाणी संवाददाता :- वैभव शर्मा

गाजियाबाद। थाना विजय नगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 2 शातिर मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से तकरीबन ढाई करोड़ रुपये कीमत की हेरोइन भी बरामद की है।दिल्ली से मादक पदार्थ लाकर ये शातिर गाजियाबाद,नोएडा,दिल्ली सहित एनसीआर में के कई जिलों में सप्लाई किया करते है।

पुलिस ने बताया दोनो तस्कर मादक पदार्थ की दिल्ली एनसीआर में तस्करी  करते हैं सचिन और नितिन ये दोनों सगे भाई हैं। मगर ये दोनों दिल्ली एनसीआर सहित गाजियाबाद व नोएडा में भी मादक पदार्थ सप्लाई किया करते हैं।सी ओ आतिश कुमार ने बताया कि दोनों  तस्कर अपनी पहचान छुपाने के लिए नाम बदलकर  एनसीआर क्षेत्र में  नशीले पाउडर  की  तस्करी  किया करते हैं। दोनों तस्कर सगे भाई हैं नितिन व सचिन उर्फ राहुल उर्फ दीपक पुत्र मनवीर निवासी विजय नगर को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है।जिनसे सख्ती से पूछताछ पर पकड़े गए युवको ने बताया है कि वह दिल्ली नंद नगरी से हीरोइन खरीद कर लाते थे और दिल्ली गाजियाबाद ,नोयडा, एन सी आर छेत्र में घूम कर नशे के आदि लोगो को बेचा करते थे।
सी ओ आतिश कुमार ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि गिरफ्तार युवक पहले भी थाना विजय नगर से (एन डी पी एस) एक्ट में जेल जा चुके है ओर आरोपियो के पिता पर भी नोयडा, दिल्ली,ग़ाज़ियाबाद से लगभग करीब आधा दर्जन से ज्यादा मामले से दर्ज है।सी ओ ने यह भी बताया कि आरोपियों ने नशे के कारोबार में विजय नगर में काफी संपत्ति बना ली है जिसे जप्त करने की कार्यवाही की जा रही है

Related Articles

Back to top button