गाजियाबाद

एमएलसी स्नातक व शिक्षक चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न 

खबर वाणी संवाददाता

गाजियाबाद । आरकेजीआईटी कॉलेज के सभागार में भाजपा जिला महानगर की एमएलसी स्नातक शिक्षक चुनाव की तैयारी बैठक आयोजित की गई । इससे पहले गाजियाबाद में बीजेपी द्वारा पश्चिम क्षेत्र कार्यसमिति व महिला मोर्चा की बैठक राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारियो द्वारा की जा चुकी है । इस बैठक की शुरुआत स्नातक शिक्षक चुनाव के प्रदेश संयोजक अवध क्षेत्र के संगठन महामंत्री बृज बहादुर ने दीप प्रज्वलन करके की । महानगर की संगठन की ओर से लगे चुनावी कार्यकर्ताओं का वृत्त महानगर अध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी ने प्रदेश संयोजक के समक्ष रखा। तदोपरान्त जिला अध्यक्ष वसंत त्यागी ने वृत्त अधिकारी के समक्ष रखा।

बैठक को सम्बोधित करते भाजपा नेता दिनेश गोयल

मुख्य वक्ता के रूप में बैठक में पहुंचे बृज बहादुर ने कहा कि जिला महानगर संयोजक को आगामी संगठन व क्षेत्र के कार्यक्रमों के साथ साथ एमएलसी स्नातक व शिक्षक चुनाव की अप्रत्याशित जीत के लिए स्वयं की जिम्मेदारी के साथ स्नातक शिक्षक वोट बनवाने का काम करना है ।उन्होंने कहा हम विपरीत समय में भी मन माफिक परिणाम हासिल करने के लिए काम कर चुके हैं अब तो सभी तरफ अपनी सरकार है थोड़ा थोड़ा भी लगोगे तो पुनः इतिहास दोहराओगे।
राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने अपने चिरपरिचित अंदाज़ में कहा कि एमएलसी स्नातक शिक्षक चुनाव का बढ़िया स्वास्थ्य की जिम्मेदारी मेरी है स्वास्थ अच्छा होगा तो मानो सब कुछ ठीक होगा ।
एमएलसी स्नातक प्रत्याशी दिनेश गोयल ने कहा कि ये चुनाव पश्चिम क्षेत्र में भाजपा का इतिहास लिखेगा और इसके गवाह आप होंगे आप ही स्नातक चुनाव के प्रत्याशी हैं मैं तो आपके सम्मान व सेवा के लिए केवल कार्य कर रहा हूँ और करता रहूंगा ।
बैठक में क्षेत्रीय महामंत्री अशोक मोंगा, मुंशी लाल गौतम ,डॉक्टर अशोक नागर,सरदार एस पी सिंह ,कृष्णवीर सिंह सिरोही ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर बलदेवराज शर्मा ,जगदीश साधना ,पूर्व मेयर आशु वर्मा ,चंद्र मोहन शर्मा ,अमरदत्त शर्मा ,नरेंद्र शिशौदिया ,नरेंद्र कश्यप ,राजेश्वर प्रसाद ,पृथ्वी कसाना,अरबिन्द भारतीय ,देवेंद्र चौधरी ,रीता सिंह ,अनिता शर्मा ,राजन बाल्मीकि ,राजेश शर्मा ,राजेश त्यागी ,बॉबी त्यागी ,संजीव त्यागी ,संदीप वर्मा ,मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी ,दिनेश सिंघल ,सुदेश जैन ,सुषमा त्यागी,
बैठक का संचालन जिला अध्यक्ष वसंत त्यागी ने किया।बैठक में एमएलसी शिक्षक स्नातक संयोजक , जिला महानगर में निवास कर रहे पूर्व वरिष्ठ पदाधिकारी , महानगर पदाधिकारी , जिला महानगर अध्यक्ष ,जिला महानगर प्रकल्प प्रकोष्ठों के संयोजक, मंडल अध्यक्ष आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button