उत्तरप्रदेश

रेलवे स्टेशन पर जी आर पी पुलिस की एक दंपत्ति से कहा सुनी के बाद मामला मार पीट में बदला

दंपति निकले एक बैंक के अधिकारी पुलिस के खिलाफ पहुंचे जी आर पी थाने ,ऐ डी एम अमित सिंह के हस्तक्षेप के बाद मामला निपटा माफ़ी तलाफि करने पर बची जी आर पी के दारोगा की जान।

खबर वाणी :- भगत सिंह

मुजफ्फरनगर :- जनपद के रेलवे स्टेशन पर बीती देर रात्रि में जी आर पी पुलिस की बदसुलकि से मामला उस वक्त बिगड़ गया जब जी आर पी के एक दारोगा ने एक महिला को रेलवे स्टेशन पर घूमने का कारण पूछते हुए बदसुलकी कर डाली।जबकि महिला अपने पति के इन्तेजार में रेलवे प्लेटफार्म पर खड़ी थी तभी उसका पति आ गया और दारोगा से पत्नी के साथ बदसुलकी का विरोध किया जिस पर रेलवे स्टेशन पर ही सरे राह सादी वर्दी धारी दारोगा ने महिला के पति के साथ मार पीट और गाली गलोच की,

जिसके बाद दोनों पति पत्नी दारोगा के खिलाफ कार्यवाही के लिए थाना जी आर पी पहुंचे और जमकर हंगामा काटा साथ ही अपने आलाधिकारियों को भी घटना से अवगत कराया।जहां सूचना मिलते ही शहर के एक बैंक के बड़े अधिकारीयों सहित ऐ डी एम प्रशासन अमित कुमार सिंह भी जी आर पी थाने पहुँच गए जहां पता चला की मार पीट के शिकार दोनों पति पत्नी बैंक अधिकारी हैं।

महिला व् उसके पति ने ऐ डी एम अमित सिंह को सारी बात बताई और कहा की दारोगा ने हम दोनों के साथ मार पीट व् गाली गलोच किया गई जिसकी विडियों दारोगा और रेलवे स्टेशन पर खड़े कई राहगीरों ने बनाई है।

पत्रकारों को जानकारी देते एडीएम अमित सिंह

जिस पर अमित सिंह ने दारोगा को कड़ी फटकार लगाते हुए कार्यवाही के लिए रेलवे एस पी को भी शिकायत करने की बात कही साथ ही साथ उन्होंने कहा की अगर मार पीट की वीडियो शोशल मिडिया और पब्लिक के बीच वायरल हो गई तो तुम्हारे खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।काफी जद्दो जहद के बाद दारोगा द्वारा माफ़ी तलाफ़ी करने पर दोनों के बीच आपसी सहमति से फैसला हो गया जिसके बाद बैंक अधिकारी दोनों दंपत्ति अपने घर को चले गए।

Related Articles

Back to top button