उत्तरप्रदेश

कृषि विभाग द्वारा संचालित योजना में क्रियाशील स्वयं सहायता समूहों को दिया जायेगा कृषि उपकरणो पर 80प्रतिशत अनुदान-मुख्य विकास अधिकारी।

खबर वाणी संवाददाता

पीलीभीत मुख्य विकास अधिकारी रमेश चन्द्र पाण्डेय की अध्यक्षता में कृषि विभाग द्वारा संचालित भारत सरकार की योजना प्रोमोशन आॅफ एग्रीकल्चर मैकैनाईजेशन फार इन सीटू मैनेजमेंट के तहत स्वयं सहायता समूहों को लाभ प्रदान करने हेतु योजना के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी प्रदान करने हेतु कार्यशाला का आयोजन गांधी सभागार, पीलीभीत में किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा योजना के सम्बन्ध में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये स्वयं सहायता समूहों को योजना के बारे जानकारी प्रदान करते हुये कहा कि पर्यावरण में फसल अवशेष को न जलाकर उसका उपयोग करने हेतु इस योजना के तहत कृषि उपकरणों को 80 प्रतिशत अनुदान पर स्वयं सहायता समूहों को प्रदान किया जायेगा। जिसमें टेक्टर, लेजरलैण्ड उपकरण अनिवार्य रूप से लेना होगा। इस योजना के अधिकतम 15 लाख रूपये तक के उपकरण खरीदे जा सकते है। जिस पर सरकार द्वारा 80 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जायेगा। इस योजना के तहत क्रियाशील स्वयं सहायता समूहों कृषि उपकरण खरीदकर स्वयं का व्यवसाय संचालित कर अपनी आय को बढ़ा सकते हैं।
आयोजित कार्यशाला में जिला कृषि अधिकारी द्वारा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुये कहा कि अनुदान उसी समूहों को दिया जायेगा जो नियमित क्रियाशील हैं इस योजना के तहत मल्चर, कटर, लेजरलैण्ड, स्लेडर जैसे उपकरण खरीदे जा सकते हैं। जो स्वयं सहायता समूहो योजना का लाभ उठाना चाहते हैं वह कृषि विभाग से सम्पर्क कर सकते हैं।
कार्यशाल में परियोजना निदेशक अनिल कुमार, उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी सहित विभिन्न क्षेत्रों से आये स्वयं सहायता समूह उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button