गाजियाबाद

प्रतिबंधित पटाखे बनाने में वांछित अभियुक्त गिरफ़्तार !

खबर वाणी :- शमशाद रजा अंसारी

ग़ाज़ियाबाद। थाना साहिबाबाद पुलिस ने प्रतिबंधित पटाखों के निर्माण/बिक्री करने के मुकदमें में वांछित चल रहे फरुखनगर निवासी अभियुक्त सुशील त्यागी पुत्र ओमवीर त्यागी को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
प्रदूषण के बढ़ते हुये स्तर को देखते हुये सुप्रीम कोर्ट ने बारूद से बने पटाखों के निर्माण तथा बिक्री पर रोक लगाई हुई है। सुशील त्यागी सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की धज्जियाँ उड़ाते हुये पटाखों का निर्माण कर रहा था। प्रतिबंधित पटाखों के निर्माण की सूचना मिलने पर गत दिनों प्रशासन की टीम ने फरुखनगर में छापेमारी की थी। जिसमें सुशील के कारखाने पर बने अधबने पटाखे मिले थे। सुशील उस समय बारूद से भरा कट्टा छोड़ कर मौके से फ़रार हो गया था। सुशील पर विस्फोटक एक्ट के तहत मुकदमा पंजिकृत किया गया था। फरुखनगर चौकी इंचार्ज अतुल चौहान ने शुक्रवार को सुशील को ईदगाह के पास से गिरफ़्तार करके जेल भेज दिया।

Related Articles

Back to top button