गाजियाबाद
एसोसिएशन में हुये बदलाव को लेकर शमीम सैफ़ी ने आरटीओ को किया सूचित

खबर वाणी शमशाद रज़ा अंसारी
ग़ाज़ियाबाद। विक्रम ऑटो ऑनर्स वेलफेयर के अध्यक्ष शमीम सैफ़ी ने एसोसिएशन में हुये बदलाव तथा पूर्व पदाधिकारियों द्वारा बरती गयी अनियिमत्ताओं के बारे में आरटीओ को पत्र लिख कर सूचित किया।
शमीम सैफ़ी ने लिखा कि विक्रम ऑटो ऑनर्स एसोसिएशन में शकील अहमद कोषाध्यक्ष तथा आलम सचिव के पद पर कार्यरत थे। यह लोग ऑटो चालकों के उत्पीड़न को रोकने के लिए बनी एसोसिएशन में रहकर भी ऑटो चालकों से अवैध वसूली में लिप्त थे। इसके अलावा इन्होंने एसोसिएशन के 35 हज़ार रुपयों का गबन भी किया। जिस कारण इन्हें एसोसिएशन से निकाल दिया गया। वर्तमान में एसोसिएशन का कोषाध्यक्ष कपिल अरोड़ा और सचिव अजय को बनाया गया है। शमीम सैफ़ी ने आरटीओ को लिखा कि एसोसिएशन से निष्कासित किये गये व्यक्तियों से भविष्य में एसोसिएशन से सम्बंधित कोई भी कार्य नही किया जाए।