पुलिस ने राह चलते राहगीरों से लूटपाट करने वाले तीन लुटेरों को किया गिरफ्तार
लुटेरों से 3 लैपटॉप 11 मोबाइल 315 बोर तमंचा जिंदा कारतूस व चाकू बरामद

खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद। एनसीआर क्षेत्र में लगातार हो रही लूट पाठ व छिनेती जैसी घटना पर रोकथाम लगाने के लिए खोड़ा पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों लुटेरों के कब्जे से तीन लैपटॉप,ग्यारह मोबाइल फोन व एक तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस और दो नाजायज चाकू भी बरामद किए हैं।पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए, लुटेरों का नाम राहुल सिंह सुपुत्र विश्वनाथ अभिषेक सुपुत्र लगन और तीसरे का नाम योगेश सुपुत्र संतोष कुमार बताया जा रहा है।तीनों लुटेरों करीब एक दर्जन से भी ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया है जिन्होंने गाजियाबाद के कई थानों में चोरी और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया है। जिसमें गाजियाबाद के कई थानों से लुटेरे जेल भी जा चुके हैं।

एएसपी केशव कुमार ने बताया कि तीनों शातिर किस्म के लुटेरे हैं जो दिल्ली एनसीआर के क्षेत्र में लगातार लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। लुटेरों के द्वारा राह चलते लोगों को हाथ से उनका गला दबाकर अचेत कर उनसे लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। पुलिस लुटेरों के गैंग के तार कहां तक जुड़े हैं। इसकी जांच में जुटी हुई है जल्द ही इनके गैंग के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।