29 सितंबर को नाले में पड़े बंद बोरे में मिला लड़की का शव, करावल नगर पुलिस ने के दो हत्यारोपी गिरफ्तार
लड़की के अपने क्लास टीचर से चल रहा था प्रेम प्रसंग,

खबर वाणी अतीक मलिक
दिल्ली। राजधानी दिल्ली के थाना करावल नगर इलाके के सरदार पटेल स्कूल के पास बने नाले से 29 सितंबर को 24 साल की लड़की का शव बोरे में बंद मिला था पुलिस ने इस मामले में पुलिस ने लड़की के टीचर नौशाद के साथ उसके जीजा राजिक को किया गिरफ्तार।राजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले की करावल नगर पुलिस ने 29 सितंबर को मिली महिला की बॉडी में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है उत्तर पूर्वी जिले के डीसीपी वेद प्रकाश सूर्य ने बताया की 26 सितंबर की रात को अपने घर से गायब लड़की का शव करावल नगर इलाके के एक नाले से मिला था जिसमें उन्होंने लड़की को पढ़ाने वाले एक टीचर के साथ साथ उसके जीजा राजीक को भी लड़की की हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया है
डीसीपी वेद प्रकाश ने बतायाा की पुलिस के अनुसार मृतिका आफरीन का अपने टीचर नौशाद के साथ काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसके चलते लड़की लगातार नौशाद पर शादी का दबाव बना रही थी नौशाद ने लड़की से अपना पीछा छुड़ाने के लिए लड़की को अपने ट्यूशन सेंटर बुलाया और किसी भारी चीज से उसके सर पर वार कर दिया जिससे वह बेहोश होकर वहीं गिर गई और बाद में नौशाद ने अपने बहनोई राजिक को इको कार लेकर आने के लिए बोला नौशाद ने अपने बहनोई राजिक के साथ मिलकर लड़की का शव बोरे में बंद कर करीब रात के 2:00 बजे करावल नगर इलाके के एक नाले में फेंक दिया जिससे लकड़ी की पानी मे डूबने से मौत हो गयी लड़की की हत्या करने के बाद नौशाद ने अपना जन्मदिन भी मनाया।



