गाजियाबाद में ब्राह्मण समाज ने जलाया सलमान खान का पुतला
बिग बॉस व आने वाली दबंग 3 ना देखने की भी ब्राह्मण समाज से की अपील

खबर वाणी संवददाता
गाजियाबाद। आज सलमान खान फिल्मी अभिनेता पुतला फूंक कर जताया विरोध, बिग बॉस रियालिटी शो में ब्राह्मण समाज को लेकर दिखाई गई अश्लीलता से गाजियाबाद के ब्राह्मण समाज काफी रोष है जिसको लेकर गाजियाबाद की तमाम जगह पर ब्राह्मण समाज में फिल्मी अभिनेता सलमान खान का पुतला फूंक कर किया विरोध प्रदर्शन, जानकारी के अनुसार सलमान खान की बिग बॉस रियलिटी शो में बैल रही अश्लीलता को लेकर ब्राह्मण महासभा के पदधिकारियों ने सलमान खान के खिलाफ पुतला फूंक कर जगह-जगह किया विरोध प्रदर्शन।
सलमान खान के खिलाफ जमकर की नारेबाजी और सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस का अपने समाज के सभी सभी लोगों से बायकाट करने की अपील की और सलमान खान की आगामी आने वाली फिल्म दबंग 3 को ना देखने की भी की भी की गई अपील इस मौके पर ब्राह्मण समाज के सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे