उत्तरप्रदेश

घायल मजदूर की समुदाय स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक की लापरवाही के कारण मौत

खबर वाणी सदर सैफी

बीसलपुर। नगर में स्थित सहकारी चीनी मिल में एक 28 वर्षीय मजदूर गंगादीन बॉयलर की तरफ आरबीसी पर कार्य कर रहा था कि अचानक उसका पैर फिसल जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया उसे तुरंत ही चीनी मिल के कर्मचारियों ने बीसलपुर के समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में लाए जहां इमरजेंसी में कोई भी चिकित्सक न होने के कारण घायल मजदूर एक घंटे तक लगातार तड़पता रहा और अस्पताल में ही उसने दम तोड़ दिया जिसको लेकर मजदूरों ने समुदाय स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक ठाकुरदास से फोन पर संपर्क किया लेकिन ठाकुर दास ने भी फोन नहीं उठाया और मरीज तड़पता रहा लेकिन किसी ने भी उसे देखने की जहमत नहीं उठाई जिसको लेकर मजदूर यूनियन में भारी रोष व्याप्त है बताया जाता है कि चीनी मिल से घायल गंगादीन को समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया और उसके बाद वह इमरजेंसी के मुख्य द्वार पर तड़पता रहा लेकिन किसी ने भी उसे दवा देने की जहमत नहीं उठाई इस संबंध में समुदाय स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक ठाकुर दास भी मौजूद नहीं थे क्या इसी तरह स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही होती रहेगी और मरीजों की मौत होती रहेगी ऐसी कई घटनाएं नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हो चुकी हैं लेकिन आज तक इस समुदाय स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक ठाकुरदास पर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है मौत के बाद मजदूर यूनियन के
लोगों ने समुदाय स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक के खिलाफ हंगामा व धरना प्रदर्शन भी किया लेकिन भाजपा विधायक रामसरन वर्मा के आश्वासन के बाद मामला शांत हो गय
बीसलपुर से सहयोगी रिपोर्टर तारिक रजा. की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button