गाजियाबाद

पुलिस के हत्थे चढ़ा एक वाहन चोर,कब्जे से सात दोपहिया वाहन बरामद

खबर वाणी संवाददाता

गाजियाबाद। साहिबाबाद पुलिस ने शनिवार रात चेकिंग के दौरान एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी से पुलिस ने 7 दोपहिया वाहन भी बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार आजाद उर्फ सलमान दिल्ली एनसीआर इलाके में वाहन चोरी की घटना को अंजाम देता था जिसे शनिवार रात चेकिंग के दौरान टीला मोड़ चौकी प्रभारी अरविंद चौधरी ने गिरफ्तार किया है। वाहन चोर आरोपी पर 80 से ज्यादा वाहन चोरी लूट पाठ व छिनेती जैसे संघीन मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी पूर्व में भी गाजियाबाद से कई बार जेल भी जा चुका है। आरोपी से तीन मोटरसाइकिल व चार स्कूटी बरामद हुई है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि आरोपी गाजियाबाद के सुनसान इलाके से वाहन चुराकर भोपुरा के पास बने शौचालय के पीछे छिपा दिया करता था। पुलिस ने आरोपी पर उचित कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button