गाजियाबाद

18 वर्षीय युवक ने पंखे से लटककर अपने आपको लगाई फांसी

खबर वाणी संवाददाता

गाजियाबाद। साहिबाबाद के लिंक रोड थाना क्षेत्र महाराजपुर गांव में शनिवार रात एक 18 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत का मामला सामने आया है। हालांकि,परिवार वालों ने पुलिस को युवक द्वारा फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी करने की सूचना दी है। पुलिस को मौके से कोई सूइसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
लिंकरोड थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि शनिवार रात करीब 9 बजे मृतक के परिवार वालों ने खुदकुशी की सूचना 100 नंबर पर दी थी। मृतक इमरान(18 वर्षीय) अपने परिवार वालों के साथ महाराजपुर गांव में रहता था। परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि इमरान काफी लंबे समय से बीमार होने के चलते डिप्रेशन में चल रहा था। शनिवार रात करीब 9 बजे इमरान ने घर के एक कमरे में खुद को बंद कर पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में मृतक के परिजनों ने पुलिस को किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दी है।

Related Articles

Back to top button