गाजियाबाद

बाइक सवार बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट से पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर लुटे 70 हजार रुपये

खबर वाणी संवाददाता

ग़ाज़ियाबाद। थाना टीला मोड़ क्षेत्र के फरुखनगर इलाके में दिनदहाड़े पुलिस के खौफ से बेखौफ होकर दो बाइक सवार बदमाशों ने सिंडिकेट बैंक के कलेक्शन एजेंट से हथियारों के बल पर एक लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देकर करीब 70 हजार रुपए की नगदी लूटकर मौके से फरार हो गए। वारदात के दौरान बदमाशो से कलेक्शन एजेंट ने विरोध किया तो बदमाशो ने विरोध करने पर तमंचे की बट मारकर उन्हें घायल भी कर दिया।

पीड़ित उत्तम गोयल बदमाशो द्वारा किए गए घायल

जानकारी के अनुसार उत्तम गोयल निवासी फरुखनगर सिंडीकेट बैंक के लिए कलेक्शन एजेंट का काम करते हैं । सोमवार की सुबह दस बजे उत्तम गोयल अपने घर से ऑटो में सवार होकर टीला मोड़ स्थित सिंडीकेट बैंक क्लकेशन का पैसे जमा थे। इसी दौरान फरुखनगर चौकी से कुछ में बाइक सवार दो सशस्त्र बदमाशों ने ऑटो रुकवा कर ऑटो में बैठे उत्तम गोयल से बैग छीन कर फरार हो गए।उत्तम गोयल के अनुसार उनके बैग में क्लकेशन के 70 हजार थे। जिसके बाद पीड़ित वारदात की सूचना थाना टीला मोड पुलिस को दी। थाना टीला मोड पुलिस पीड़ित से बदमाशों के बारे में पूछताछ कर रही है। अभी तक बदमाशों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है।

पीड़ित से मामले की पूछताछ करती पुलिस

सीओ साहिबाबाद डॉ राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि, उत्तम गोयल बैंक के लिए कलेक्शन एजेंट काम करते हैं। वे ऑटो से टीला मोड स्थित सिंडिकेट बैंक क्लकेशन का पैसा जमा करने जा रहे थे। इस दौरान बाइक सवार दो बदमाश उनके घायल कर उनका बैग छीन कर फरार हो गए है। फिलहाल पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button