बाईक और ट्रैक्टर की भिड़ंत ने बाईक सवार एक युवक की मौत,दूसरा साथी घम्भीर

खबर वाणी भगत सिंह
मुज़फ्फरनगर। जनपद के छापर नेशनल हाईवे 58 पर स्थित थाना छपार क्षेत्र के सिसौना कट के पास आगे जा रहे ट्रैक्टर से बाईक सवारों की हुई जबरदस्त टक्कर,टक्कर लगते ही बाईक सवार दोनों युवक हुए घम्भीर घायल आस पास के राहगीरों एंव ग्रामीणों ने दोनों घायलों को यूपी 100 डायल की मदद से जिला अस्पताल पहुँचाया।जहां डॉक्टरों ने एक घायल को किया मृत घोषित तो वहीं दूसरे को इलाज के लिए किया अस्पताल में भर्ती,
तो वहीं मोके से भाग रहे ट्रैक्टर चालक को स्थानीय पुलिस ने भाग दौड़ करते हुए हाईवे स्थित बरला चौकी के पास लिया हिरासत में ,
उधर मृतक और घायलों के परिजन भी सूचना मिलते ही जिला अस्पताल पहुंचे और मृतक व घायल को बिना पुलिसिया कार्यवाही के अपने साथ ले जाने की जिद पर अड़े।खबर लिखे जाने तक पुलिस और घायलों के परिजनों में वार्ता चल रही है मृतक व् घायल दोनों युवक थाना छपार क्षेत्र के गांव खुड्डा निवासी बताए जा रहे है जोकि शहर से वापस अपने गांव लौट रहे थे मोके पर मौजूद लोगों ने बताया की दोनों युवक रेसर बाईक पर सवार थे।