गाजियाबाद

फिदाईन आतंकी हमले को लेकर ग़ाज़ियाबाद में सभी थाने की सुरक्षा बढ़ाई गई

खबर वाणी संवाददाता

ग़ाज़ियाबाद। दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में फिदाईन आतंकी हमले को लेकर गाजियाबाद के सभी थाने की सुरक्षा बढ़ाई गई।सभी थानों के बहार बैरिकेडिंग लगाई गई। ताकि कोई संदिग्ध व्यक्ति आसानी से थाने के अंदर प्रवेश न कर सकें और अपना कोई भी वाहन थाने के अंदर ना ले जा सके, इस फिदाई हमले में मानव अपने शरीर पर बम विस्फोट बांध कर के पूरे थाने को अपने साथ उड़ाने की साजिश में रहते है।इसी दौरान आगामी त्यौहारों को लेकर भी केंद्र एजेंसी की तरफ से दिल्ली एनसीआर में आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वहीं सुरक्षा एजेंसियां पिछले कुछ समय से लगातार अलर्ट जारी कर रही हैं। यह ताजा अलर्ट भी उसी संबंध में है।

थाने के बाहर खड़े जवान अंदर जाने वाले व्यक्ति की चेकिंग करता हुआ

इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस को मिलते ही दिल्ली पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है।और दिल्ली के कई इलाको में चेकिंग अभियान चलाकर चैकिंग की जा रही है। दिल्ली में रेड अलर्ट को देखते हुए।गाजियाबाद पुलिस ने भी अपने जिले में सुरक्षा बढ़ा दी है।और कई इलाकों में चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है।

फिदाईनआतंकी हमले के मामले में जानकारी देते हैं एसपी सिटी मनीष मिश्रा

एसपी सिटी मनीष मिश्रा- ने बताया कि केंद्रीय एजेंसी की तरफ से अलर्ट जारी किया गया था।जिसके बाद गाजियाबाद भी दिल्ली एनसीआर में आता है और गाजियाबाद की पुलिस भी मुस्तैद हो गई है एसएसपी गाजियाबाद सुधीर सिंह के निर्देशों पर गाजियाबाद के सभी थानों, मेट्रो स्टेशन मॉल व जितने भी वाइटल स्टल जहां पर पब्लिक का त्योहारों के चलते आना जाना लगा रहता है उन्हीं सभी थाना क्षेत्रों इलाकों में पड़ने वाले मॉल रेलवे स्टेशन मेट्रो स्टेशन पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है इसी दौरान इंदिरापुरम थाना, साहिबाबाद थाना में बेरिकेट लगा कर थानो की सुरक्षा बढ़ाई गई है और सभी थाना क्षेत्र के इलाके में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई हैं।

Related Articles

Back to top button