दीवाली की रात नशे के आदियो ने अपने ही केयरटेकर को पीट पीटकर उतारा मौत के घाट
हत्या की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्र इलाके के लाजपत नगर में आभार नशा मुक्ति केंद्र में एक केयरटेकर की बुरी तरह पीट पीट कर साबिर खान केयरटेकर की हत्या का मामला सामने आया है।दीवाली की बीती रात करीब 1:45 पर नशे की लत को छुड़ाने के लिए भर्ती हुए कुछ लोगों ने नशा मुक्ति केंद्र के केयरटेकर की बुरी तरह पीट पीट कर हत्या कर दी है।हत्या की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी जिसमे साफ दिखाई दे रहा है कि केंद्र में भर्ती हुए लोगो ने ही केयरटेकर साबिर खान को मौत के घाट उतारा है।नशा मुक्ति केंद्र के आप पास रह रहे लोगों ने हत्या की सूचना पुलिस को दी,मौके पर पहुँची पुलिस ने फिलहाल मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मौके से करीब 8 आरोपी केयरटेकर की हत्या कर जीने की तरफ बना बहार वाला दरवाजा तोड़ कर फरार हो गए। पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

जानकारी के अनुसार केयरटेकर साबिर खान दिल्ली के सीलमपुर इलाके अपने परिवार सहित रहता था।आभार नशा मुक्ति केंद्र मे करीब सात-आठ साल से काम कर रहा था। मृतक के परिजनों ने फरार हुए आरोपियों के खिलाफ थाना साहिबाबाद में शिकायत दी है पुलिस ने परिवार की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

सीओ साहिबाबाद आर के मिश्रा ने बताया कि दिल्ली का रहने वाला केयरटेकर साबिर नामक की उसके केंद्र में रहने वाले नशे के आदियो ने हत्या कर दी,साबिर आभार नशा मुक्ति केंद्र में करीब सात आठ साल से काम कर रहा था। साबिर नशे के आदि बन जाने वालों को अपने नशा मुक्ति केंद्र में उनको नशा मुक्त करने का इलाज देता था।दीवाली की रात करीब 1:45 बजे उसके केंद्र में ही कुछ भर्ती होने वाले करीब 8 लोगों ने केयरटेकर साबिर खान की पीट पीटकर की हत्या कर दी है। आरोपी नशा मुक्ति केंद्र के पिछले गेट को तोड़कर फरार हो गए हैं। मृतक केयर टेकर के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की 2 टीम गठित कर दी गई हैं। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।