तड़के पेपर फैक्ट्री में लगी आग, दमकल विभाग की 8 गाड़ियों ने करीब 4 घंटे बाद आग पर काबू पाया
आग की लपटें देख दमकल विभाग के अधिकारी भी हुए हैरान

खबर वाणी संवाददाता
ग़ाज़ियाबाद। लिंक रोड थाना क्षेत्र के साहिबाबाद साइट-4 औद्योगिक क्षेत्र के शिवम उद्योग प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक पेपर फैक्टी में मंगलवार तड़के करीब 6 बजे फैक्ट्री में आग लग गई। फैक्ट्री में लगी आग का धुआं देख आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। फैक्ट्री बंद होने के चलते दमकल विभाग को आग की सूचना तत्काल प्रभाव से नहीं मिल पाई। आसपास बनी फैक्ट्रियों में काम करने वाले कर्मचारियों ने दमकल विभाग को करीब 7 बजे फैक्ट्री में आग लगने की सूचना दी करीब 7 बजे फैक्ट्री से धुएं का अंबार निकलने के बाद आसपास की फैक्ट्रियों में काम करने वाले कर्मचारियों को आग लगने की जानकारी हुई। फैक्ट्री के पास स्थित एक कार शोरुम के गार्ड ने दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद करीब 15 मिनट बाद दमकल विभाग की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काफी प्रयास किया। मगर आग की बढ़ती लपकों ने दमकल विभाग के कर्मचारियों को भी हैरान कर दिया। दमकल विभाग के अधिकारियों ने आनन-फानन में नोएडा, हिंडन एयर पोर्ट और टाटा स्टील से भी दमकल की चार गाड़ियों को मौके पर बुलाया। चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 8 गाड़ियों ने करीब 11 बजे आग की फैलती लपटो पर काबू पाया। वहीं, पेपर रोल के मलबे पर लगी धीमी आग को बुझाने का काम देर शाम तक चला। फैक्ट्री बंद होने के चलते कोई जनहानि तो नहीं हुई, मगर लाखों रुपये का पेपर रोल जलकर राख जरुर हो गया। दमकल विभाग की प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शाॅर्ट सर्किट बताया जा रहा है। विभाग पूरी रिपोर्ट तैयार करने में लगा हुआ है।

सीएफओ सुनील कुमार ने बताया कि फैक्ट्री पर होगी कड़ी कार्रवाई, दमकल विभाग की टीम को फैक्ट्री के अंदर अग्निशमन के नही मिले पुख्ते इंतजाम, जिसके चलते विभाग को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। इसकी जानकारी यूपीएसआईडीसी और कारखाना विभाग को भेजने की तैयारी की जा रही है। जिससे फैक्ट्री के खिलाफ कार्रवाई हो सकें।चार घंटे के अंदर आग पर काबू पाया गया। फैक्ट्री बंद होने के चलते कोई जनहानि नहीं हुई है। फायर फायटिंग के अधूरे इंतजामों के चलते फैक्ट्री की शिकायत संबंधित विभागों को भेजी जा रही है।




