गाजियाबाद

नशा मुक्ति केंद्र संचालक हत्याकांड में पांच आरोपी गिरफ्तार, फरार तीन आरोपियों की भी जल्द होगी गिरफ्तारी

खबर वाणी संवाददाता

गाजियाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्र के लाजपत नगर इलाक़े में एक नशा मुक्ति केंद्र चलाने वाले केयरटेकर साबिर खान की हत्या के मामले में पुलिस ने पांच हत्यारोपी को साहिबाबाद रेलवे स्टेशन कट के पास से गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार रविवार की बीती रात आभार नशा मुक्ति केंद्र चलाने वाले केयरटेकर साबिर खान की नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती आठ युवकों ने हत्या कर दी थी हत्या की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आठ आरोपियों में से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जल्द ही बाकी के तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हत्याकांड में पकड़े गए पांच आरोपियों के बारे में जानकारी देते। एसपी सिटी मनीष मिश्रा

एसपी सिटी मनीष मिश्रा ने बताया कि साहिबा थाना क्षेत्र के लाजपत नगर इलाके में रविवार की बीती रात आभार नशा मुक्ति केंद्र में आठ युवकों ने अपने केयरटेकर साबिर खान की हत्या कर दी थी इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए गाजियाबाद पुलिस ने पांच टीमें लगाई थी। जिसमें आज मात्र 48 घंटे के अंदर गाजियाबाद पुलिस ने आठ आरोपियों में से पांच हत्यारोपी गिरफ्तार कर लिए हैं। बाकी फरार तीन आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी पुलिस टीम आगे की कार्रवाई में लगी हुई है।

Related Articles

Back to top button