उत्तरप्रदेश

बीस बीस हजारी दो इनामिया गैंग्स्टर अपराधियों गिरफ्तार

खबर वाणी संवाददाता

शामली। जिले में चलाए जा रहे चक्रव्यूह अभियान के दौरान यह शामली पुलिस ने  20 20  हजार के  दो इनमिया गैंगस्टर बदमाशों को गिरफ्तार किया है।इन दोनो कुख्यात बदमाशों को मुखबिर की सटीक सूचना पर चारों तरफ़ से चक्रव्यूह अभियान के दौरान  गिरफ्तार किया गया है।जानकारी के अनुसार ये दोनों अपराधी लूट व पशुचोरी करने के अभ्यस्त अपराधी थे, जो पिछले 12 महीनों से वांछित चल रहे थे।पिछले वर्ष इन अपराधियों पर यूपी गैंग्स्टर ऐक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया था; और तभी से इनकी तलाश की जा रही थी।

गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे बदमाशों के बारे में जानकारी देते एसपी अजय कुमार पांडे

एसपी अजय कुमार पांडे ने बताया कि इन दोनों बदमाशों पर 20 20 हजार रुपए का शामली पुलिस इनाम रखा था दोनों बदमाश बड़े ही शातिर संघ के बदमाश हैं जो पिछले करीब 1 वर्ष से ज्यादा गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे थे। मुखबिर द्वारा मिली सूचना पर इन दोनों को शातिर बदमाशों की गिरफ्तारी की गई है।

Related Articles

Back to top button