प्रेमिका ने अपने परिजनों के साथ अपने प्रेमी की हत्या की रची थी साजिश, प्रेमिका सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्र के गिरधर इन्क्लेव में मुन्नालाल के मकान में बने बेसमेंट के 6 फीट गहरे गड्ढे में 14 अक्टूबर को लॉ स्टूडेंट के मिले शव का पुलिस ने खुलासा किया है। प्रेमिका नहीं अपने प्रेमी की अपने परिजनों के साथ मिलकर रची थी हत्या की साजिश। प्रेमिका सहित पुलिस ने 3 आरोपियों को साहिबाबाद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, यूपी के बलिया के रहने वाला पंकज साहिबाबाद के आई एम ई कॉलेज में एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था पढ़ाई के साथ साथ लॉ छात्र पंकज साइबर कैफे व ट्यूशन भी पढ़ाया करता था।

सीओ साहिबाबाद डॉ राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि आई एम ई कॉलेज में लॉ की पढ़ाई कर रहा पंकज पढ़ाई के साथ-साथ साइबर कैफे व ट्यूशन भी पढ़ाया करता था जिसमें ट्यूशन पढ़ने गिरधर इन्क्लेव में रहने वाले मुन्नालाल की पुत्री भी पंकज के पास ट्यूशन पढ़ने आया करती थी पंकज का मुन्ना लाल की पुत्री के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था ।जिसकी जानकारी लड़की के परिजनों को मिली तो उनके द्वारा इसका विरोध किया गया। और लड़की के पिता को यह बात नागवार गुजरी । काफी विरोध किए जाने के बाद भी शुरुआती दौर में लड़की अपने प्रेमी के पक्ष में ही रही लेकिन धीरे-धीरे लड़की के परिजनों ने अपने पक्ष कर लिया था। और पंकज को अपनी लड़की के रास्ते से हटाने का फैसला करते हुए उसकी हत्या की साजिश रच डाली ।सीओ डॉ राकेश कुमार मिश्र ने यह भी बताया कि गिरफ्तार किए गए पति पत्नी और उनकी पुत्री के द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया है । कि 9 अक्टूबर को पंकज को उसकी प्रेमिका के द्वारा ही घर बुलाया गया था। और उसी दिन उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई थी ।