Breaking Newsउत्तरप्रदेश

योगी सरकार के गाय व गोवंश के सही ढंग से रख-रखाव के दावे हुए फेल

खतौली मंडी के बाहर मृतक पढ़ा रहा गोवंश, अधिकारियों ने नहीं दिया कोई ध्यान, सुनते रहे तहसील दिवस में लोगों की समस्याएं

 खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। जनपद में गौवंशों की दुर्दशा का मामला थमने का नाम नही ले पा रहा है।अब खतौली कसबे में दो दिनों से भूख प्यास के कारण मृत पड़ा गौवंश,जानकारी होने के बाद भी कसबे के अधिकारीयों की नही टूट रही नींद,भूख प्यास से तड़प तड़प कर गोवंशों की हो रही है मौत सरकार के गौवंशों के रख रखाव के दावे हो रहे फेल,ताजा मामला मुजफ्फरनगर के क़स्बा खतौली में मंडी के बाहर की 2 दिन से भूख प्यास के कारण गोवंश मौत हो गई, पूरा मामलाा खतौली मैं बनी मंडीी के बाहर काा है जहांं 2 दिन से भूखा प्यासा गोवंंश भूख के तड़प रहा था गोवंश को खाने को कुछ ना मिलने के कारण मौत हो गई।

योगी सरकार के गौवंशों के रख रखाव और खान -पान के दावे जनपद मुजफ्फरनगर में फेल साबित हो रहे है जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में कहीं न कहीं भूख प्यास के कारण हो रही गौवंशों की मौत,सूबे के मुखिया के आदेशानुसार भी जनपद में गौवंशों की नही हो रही देख भाल,कहीं आवारा कुत्ते नोच रहे तो कहीं मुख्य सड़कों पर मृत मिल रहे गौवंश,अब खतौली कसबे में मंडी के बाहर बीते दिनों भूख प्यास से मर गया गौवंश जिसकी जानकारी होने के बाद भी खतौली प्रशासन से लेकर मंडी सचिव के कानो पर अभी तक नही रेंगी जूं,जबकि खतौली मंडी के बाहर मृत पड़े गौवंश से उठने लगी बदबू मुख्य सड़क पर पड़े होने के बावजूद भी कोई नही दे रहा इस तरफ ध्यान आस पास के दुकानदारों में भी भारी रोष,जबकि जिले के आलाधिकारी आज खतौली तहसील में तहसील दिवस में सुन रहे हैं लोगों की समस्याएं ।।

 

Related Articles

Back to top button