गाजियाबाद

नमो गंगे की अन्न सेवा अभियान से जुड़े लाजपत नगर के सैकड़ों स्थानीय निवासी,जल्द पूरे प्रदेश भर में जोड़ने का काम करेगी संस्था नमो गंगे

खबर वाणी संवाददाता

गाजियाबाद। आज के दौर में देश बहुत तेजी से विकास कर रहा है, यह हम सब भारतीयों के लिए गर्व की बात है। तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में दुनिया के चुनिंदा देशों में हमारी गिनती हो रही है। रक्षा, व्यापार, जैसे क्षेत्रों में भी हमने खूब तरक्की की है, इन सब के बीच कुछ ऐसे आकडे़ हमारे सामने आ रहे हैं जो कि हमें अंदर से झकझोर रहे हैं हमें लगातार पीडा दे रहे हैं। वह है देश में लगातार बढ़ते कुपोषण, भुखमरी की समस्या की हाल ही में जारी रिर्पोट में दुनिया में बढ़ती कुपोषण की समस्या हो या भुखमरी हमारी स्थिति चिंताजनक है और इस क्षेत्र में हम सब देश वासियों को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है इससे पहले कि स्थिति और भयानक को हमारे नियंत्रण में ही न रहे इसको देखते हुए व इसको गंभीरता से लेते हुए नमो गंगे परिवार द्वारा यह तय किया गया है कि संस्थान इस क्षेत्र में आप सभी के सहयोग से कार्य करेगी व देश में बढ़ती भुखमरी की समस्या से देशवासियो को निजाद मिल सके इसके लिए अपने स्तर से भी सौ प्रतिशत सहयोग किया जाएगा।
इसी कड़ी में आज दिनांक 10 नवम्बर को लाजपत नगर ई ब्लाक के स्थानीय निवासियों के बीच अन्न सेवा का एक औपचारिक कार्यक्रम किया गया जिसमें संस्थान के कार्यक्रम संयोजक पंकज त्रिपाठी के द्वारा कार्यक्रम के बारें में विस्तार से बताया गया। इसके साथ ही अन्न सेवा क्यों करनी है इस पर प्रकाश डाला गया। इस अन्न को नमो गंगे द्वारा जिले कुष्ठ वृद्धा आश्रमों के साथ ही जरूरत मंद लोगों के बीच वितरित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सौ से ज्यादा लोगों ने प्रतिभाग किया साथ ही नमो गंगे के कार्य की सराहना करते हुए इस अभियान से जुड़े सभी ने अन्न थैला ग्रहण कर अन्न सेवा में सहयोग की बात कही। कार्यक्रम की सफलता के लिए नमो गंगे के चेयरमैन विजय शर्मा ने सभी स्थानीय लोगों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप सभी के सुझाव सहयोग से ही हम इस मुहिम को सफल बना सकते हैं। कार्यक्रम संयोजक की भूमिका में मुख्य रूप से पराग कौशिक अनिल मिश्रा रहे इसके साथ ही एम पी सिंह महेश पंत मनवर सिंह नेगी के साथ ही योगी परमात्मा दास आर्चाय पवन कार्यक्रम में मौजूद रहें।
कार्यक्रम संयोजक नमो गंगे आप सभी से अपील करता है कि इस अभियान में हमारा सहयोग करें। अब तक हजारों की संख्या में लोग हमारें साथ जुड़ रहे हैं इसमें जिले के प्रशासनिक अधिकारी समाज सेवी मीडिया साथी जन प्रतिनिधि के साथ ही आप जैसे सम्मानित नागरिक प्रमुख हैं। इस क्रम में संस्थान द्वारा आपको अन्न सेवा का थैला दिया जाएगा जिसमें आप खाद्य सामग्री दे सकते हैं, इस खाद्य सामग्री में मुख्यतः आटा, चावल, दाल, ज्वार, चनें, मसालें, चीनी, बिस्किट, केक, के साथ ही अपने घरों में इस्तेमाल ऐसी खाद्य सामग्री जो कम से कम छः महीने तक खराब न हो इसका ध्यान रखा जाए। आप के द्वारा दिया गया दान किसको दिया गया कब दिया गया।यदि आप इस सेवा से लगातार जुड़े रहना चाहते हैं तो अन्न सेवक आपसे पहला थैला जिसमें आपके द्वारा अन्न दान दिया गया है लेकर दूसरा थैला आपको प्रदान करेगा। आपको यह थैला माह में एक बार देना है।इसकी पूरी सूचना आपको संस्थान द्वारा दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button