दंपत्ति के साथ छेड़छाड़ करना युवक को पड़ा भारी, छेड़छाड़ का युवक पर हुआ मुकदमा दर्ज

खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्र के लाजपत नगर चौकी राकेश में देर रात में अपनी गाड़ी में ईंधन डालकर उसे धक्का देकर स्टार्ट करने जा रहा एक दंपति को वीडियो बनाने पर आपत्ति करना भारी पड़ गया। वीडियो बनाने वाले पर सभ्यता की सारी हदें पार कर दी। और उसने न केवल दंपति की पिटाई की बल्कि महिला को भी बेइज्जत करने में कमी नहीं छोड़ी। थाना साहिबाबाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार लाजपत नगर बी ब्लॉक निवासी एक दंपति किसी काम से अपने कार द्वारा जिंदल मार्केट गया था । वहां पर कार का पेट्रोल खत्म हो गया। पड़ोसी की कार मांग कर वह पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेकर आया और अपनी कार को लेने जा रहा था। अग्रवाल स्वीट के कट के सामने लाजपत नगर के पास एक व्यक्ति को बुलाया कि मेरे कार में धक्का मारना है उसके लिए इंतजार कर रहा था| तभी एक व्यक्ति व अपने साथियों के साथ खड़ा होकर वीडियो बनाने लगा। इस पर दम्पत्ति ने आपत्ति जाहिर की तो उस व्यक्ति ने दंपति की पिटाई कर दी। आरोप है के वीडियो के आरोपी ने महिला के साथ छेड़छाड़ भी की। इस मामले में पीड़ित परिवार ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को घटना की सूचना दी । जब तक पुलिस मौके पर पहुंची उससे पहले आरोपी फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने महिला का मेडिकल कराने के बाद आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
आरोपी चंदन पाल बी ब्लॉक लाजपत नगर का रहने वाला बताया गया है जो एक शीतल पेय कंपनी में नौकरी करता है। पुलिस ने चन्दनपाल की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज कर दी है।