उत्तरप्रदेश

पुलिस सोती रही चोर ने किराना की दुकान फाड़कर ले उड़े लाखों का माल

शोर शराबा होने पर अज्ञात चोर मोके पर तीन चार बोरे छोड़ हुए फरार

खबर वाणी भगत सिंह

मुजफ्फरनगर। जनपद के थाना नई मण्डी क्षेत्र में आये दिन बढ़ रहे क्राईम से जनता परेशान और भयभीत हो चली है बीते दो सप्ताह की अगर हम बात करें तो पहले भोपा रोड पर पैट्रोल पम्प पर अज्ञात बदमाशों द्वारा सेल्समैनों को आतंकित करते हुए हजारों की नगदी लूट ली गई , दूसरी घटना में बालाजी रोड पर स्थित भरतिया कॉलोनी की मुख्य सड़क पर सर्राफ की दुकान में दिन दहाड़े अज्ञात हथियार बन्द बदमाशों द्वारा लूट की घटना को अंजाम देना और अब ये किर्याना व्यापारी के गौदाम से अज्ञात बदमाशों द्वारा लगभग ढाई लाख रुपये के चावल,बेसन, दालों के बोरे चोरी करने की घटना से कहीं न कहीं पुलिस की रात्रि गस्त और सुरक्षा की पोल खुलती नजर आ रही है जबकि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा बीती देर रात्रि में ही लगभग एक घण्टा तक जिले के सभी थानों के थाना प्रभारियों को वायरलेस पर लेते हुए सभी को सुरक्षा व्यवस्था, छेड़ छाड़, ऐक्सिडेंट, जुआं सट्टे,नशा खोरी आदि की रोकथाम को लेकर कड़ाई से दिशा निर्देश जारी किये थे बावजूद इसके फिर भी मण्डी थाना क्षेत्र में इस तरह की वारदात होना अपने आप में सवालों के घेरे में है।

चोरों द्वारा छोड़कर भागे गए पड़े गोरे

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना नई मंडी क्षेत्र रहने वाले निशांक गर्ग पुत्र चतर सेन गर्ग ने पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए बताया की बीती देर रात्रि को उनके किर्याना गोदाम जोकि नवीन मण्डी स्थल में बिजली घर के पास है में अज्ञात चोरों द्वारा खिड़की/जंगला के सहारे गोदाम में घुसकर लगभग 80,90 चावल, बेसन , दालों के बोरे चोरी कर लिए गए ।
पास ही बिजली घर में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा शोर शराबा करने पर अज्ञात चोर तीन चार बोरे मोके पर ही छोड़कर फरार हो गए।बिजली घर के कर्मचारियों द्वारा मामले की जानकारी किसी व्यापारी को दी गई जिसमे फोन द्वारा सुबह 6, 7 बजे पीड़ित निशांक गर्ग को फोन पर घटना बताई जिस पर पीड़ित व्यापारी सहित भाजपा नेता एंव पूर्व विश्व हिन्दू परिषद के सचिन सिंघल मोके पर पहुंचे और घटना की सूचना डायल 100/112 को दी ।

सूचना मिलते ही 112 सहित थाना पुलिस भी मोके पर पहुंची और मामले की जानकारी लेकर जाँच पड़ताल कर लौट गई।पीड़ित व्यापारी ने बताया की अज्ञात बदमाशों द्वारा उसके गौदाम से लगभग ढाई लाख रुपये कीमत के चावल,दालें और बेसन के बोरों को चुरा लिया गया है जिसके सम्बंध में हम लोगों द्वारा थाना प्रभारी को लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गई है।

उधर भाजपा नेता सचिन सिंह सहित व्यापारी नेता संजय मित्तल आदि ने मण्डी क्षेत्र में आये दिन व्यापारी वर्ग से लूट पात, चोरी आदि की घटनाओं पर रोष जताते हुए एस एस पी अभिषेक यादव से मांग की है की मंडी क्षेत्र में पुलिस की गस्त बढाई जाए और मण्डी क्षेत्र में घटी सप्ताह भर की चोरी ,लूट झपटमारी आदि की घटनाओ का खुलासा किया जाये।

Related Articles

Back to top button