उत्तरप्रदेश

योगी सरकार में भी भूमाफियाओं का बोल बाला भूमाफियाओं ने कब्जाई गोचर की हजारों बीघा जमीन

वन्य जीव के शिकार का भी मामला आया सामने जिले के आलाधिकारियों ने मोके पर अधिनिस्थों को भेज की जाँच पड़ताल शुरू कहा अगर मामला सही पाया गया तो आरोपियों के विरुद्ध होगी कड़ी कार्यवाही

 खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। जनपद के मोरना -वन्य जीव अभ्यारण सेंचुरी क्षेत्र में भू माफियाओं ने गंगा खादर में गोचर की हजारों बीघा जमीन पर कब्जा कर लिया है वहीं रात में भूमाफिया वन्य जीवों का शिकार भी कर जीवो की हत्या कर उसके अवशेषों की तस्करी कर लाखों रुपए के वारे न्यारे करने में लगे हुयें हैं।

वन्य जीवों के जमीन पर पड़े कंकाल

मामले की जानकारी मिलने पर जिले के आलाधिकारियों ने लिया कड़ा संज्ञान और उप जिलाधिकारी जानसठ के द्वारा वन विभाग सिंचाई विभाग राजस्व विभाग आदि की संयुक्त टीमों ने मौके पर जाकर कब्जा की गई भूमि का निरीक्षण कर अधिकारियों को अवगत कराया हैं।तो वहीं गोवंश पालक और ग्रामीणों ने मोके पर पहुंचे अधिकारियों पर मामले में खानापूर्ति करने का आरोप लगाया।बता दें मुजफ्फरनगर के शुक्रतीर्थ स्थित बिहारगड़ गंगा खादर के गांव नीला ,जलालपुर ,बेहड़ा अखाखेड़ी, नवलपुर ,धारीवाला,रंजीतपुर, शिवपुरी, ब्रहमपुरी आदि खैराबाद गांव के रकबा तहसील जानसठ के अंतर्गत आते है।वही जिला बिजनौर के भी कुछ गांव रावली, नूरोलपुर आदि का रकबा बिजनौर तहसील में आता है
जिस पर सैकड़ों वर्षो से दोनों जिलों के गो पालक अपनी हजारों गोवंश को वन्य जीव अभ्यारण क्षेत्र के जंगल में चराते चले आ रहे हैं।परमधाम अनुयायियों और गोवंश पालकों ने जिलाधिकारी और उप जिलाधिकारी जानसठ को गंगा खादर की भूमि पर भुमाफ़ियाओं द्वारा आधा दर्जन ट्रैक्टर आदि से गोचर की भूमि की जुताई कर अवैध रूप से कब्जा किए जाने की शिकायत की थी।

एडीएम अमित सिंह मामले के बारे में जानकारी देते हुए।

जिस पर जिलाधिकारी के आदेश पर उपजिलाधिकारी जानसठ के दिशा निर्देशन में वन विभाग एसडीओ बीएस मथुरिया डेंजर सिंह, राज सिंह पुंडीर
वन विभाग सबी हैदर सत्येंद्र कुमार,प्रवेश राजस्व विभाग से कानूनगो,रिशिपाल राठी लेखपाल पंकज कुमार,मनोज कुमार,अंकित सहित सर्वे टीम जगपाल अमित धामा सिंचाई विभाग बिजनौर से एसडीओ पंकज कश्यप लेखपाल संजय कुमार आदि टीम ने गंगा खादर गोचर की भूमि का निरीक्षण किया।जिसमें भू माफियाओं के द्वारा जोति गई हजारों बीघा जमीन को गोपालको ने दिखाते हुए अवैध कब्जा हटाने की गुहार लगाई इस दौरान जिला बिजनौर और मुजफ्फरनगर की टीमों के बीच भी सीमा विवाद बना रहा जिसके चलते अधिकारी वापस लौट आये।उधर जब इस सम्वन्ध में मु0 नगर ऐ डी एम अमित कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया की मामला संज्ञान में है जिसमे जिलाधिकारी महोदया के निर्देशन में कई टीमे जाँच पड़ताल को गई थी तथा आगे भी इसमें जाँच पड़ताल जारी रहेगी यदि इस मामले में कोई दोषी पाया गया तो सम्बंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Back to top button