Breaking Newsउत्तरप्रदेश

हिन्दू संगठन ने राज्यमंत्री को ज्ञापन सोंप मुज़फ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मीनगर करने की उठाई मांग

हिन्दू संघर्ष समिति के बैनर तले हिन्दू संघटनो के कार्यकर्ताओं /पदाधिकारियों ने मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम यूपी कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल को सौंपा ज्ञापन

खबर वाणी संवाददाता

मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के दोबारा सत्ता में आने के बाद अब फिर से जिलों के नाम बदलने की चर्चाएं शुरू होने लगी है ,जहां गत 4 वर्षों पूर्व योगी सरकार ने कई जिलों के नाम बदले थे उस समय भी मुजफ्फरनगर का नाम चर्चाओ में आया था लेकिन इसका नाम नही बदला गया, इसके नाम बदलने की चर्चाएं काफी जोरों पर रहीं थी लेकिन मुजफ्फरनगर का नाम नही बदले जाने पर अब फिर से योगी सरकार के दोबारा सत्ता में आने के बाद मुजफ्फरनगर के हिंदू संघर्ष समिति के बैनर तले हिंदू संगठनों के लोगों ने आज उत्तर प्रदेश के यूपी कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपते हुए मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मी नगर करने की मांग उठाई है, यहां हिंदू संघटनो के लोगों का कहना है कि अगर ज्ञापन से काम न चला तो हम लोग मुख्यमंत्री से मिलकर भी इस मामले को उठाएंगे।

दरअसल पूरा मामला जनपद मुजफ्फरनगर से जुड़ा है जहां विभिन्न हिंदू संगठन के लोग पूर्व में लंबे समय से यह मांग करते आ रहे हैं की मुजफ्फरनगर का नाम जोकि मुस्लिम आक्रांताओं के द्वारा हमारे ऊपर थोपा गया था उसे बदला जाना चाहिए लेकिन पूर्व सरकारों ने क्योंकि वह मुस्लिम हितैषी रही है और हिंदुओं की मांग को हमेशा खारिज करती रही है इसका नाम नही बदला, आज हिंदू संघर्ष समिति के बैनर तले हिन्दू संघटनो के लोगों ने उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के निवास पर पहुंचकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम सौंपा है।

जिसमें मांग की गई है कि पूर्व में हमारे ऊपर जो बाबर के वंशज थे उन्होंने इस जिले का नाम मुजफ्फरनगर रखा हुआ था जोकि अब लक्ष्मी नगर किया जाना चाहिए। ज्ञापन में मांग की गई है कि जिस तरह से सरकारी दफ्तरों रेलवे स्टेशनों व अन्य जगहों पर सरकारी बोर्ड लगाया गया है जिसमें उर्दू का प्रयोग किया जाता है उसकी जगह अब संस्कृत का प्रयोग किया जाना चाहिए और जल्द ही मु०नगर का नाम बदलकर लक्ष्मी नगर किया जाना चाहिए।

उधर राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि लंबे समय से यह मांग मुजफ्फरनगर के हिंदू संगठन करते आ रहे हैं आज ज्ञापन मुझे प्राप्त हुआ है मैं इसमें अपना सहमति पत्र लगाकर निश्चित ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के समक्ष पेश करूंगा और मुझे उम्मीद है कि हमारी मांग पूरी होगी। यहां राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सभी हिंदू संगठनों के प्रमुखों को अपने हाथ से मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया और उन्हें आश्वासन दिया है कि निश्चित ही यह मांग पूरी होगी।

उधर हिन्दू संघटन से जुड़े नरेंद्र पंवार उर्फ़ साधू गुर्जर ने ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक यह है कि अपने प्रदेश के कुछ शहरों के नाम आतंकी मुगलों के द्वारा परिवर्तित करके सांस्कृतिक विरासत को छिन्न-भिन्न करने का कार्य किया गया था, उन शहरों के नामों को प्रदेश सरकार ने पुनः पूर्वर्ती नाम देकर सांस्कृतिक विरासत को बचाने का कार्य किया हैl

इससे संपूर्ण हिंदू समाज में प्रसन्नता है हिंदू संघर्ष समिति इसी कड़ी में चाहती है कि निरंतर पिछले कई वर्षों से संपूर्ण हिंदू समाज में जनपद मुजफ्फरनगर के नाम को परिवर्तित करके मां लक्ष्मी जी के नाम से प्रसिद्ध लक्ष्मी नगर के रूप में परिवर्तित किया जाये।उन्होंने मुख्यमन्त्री से गुहार लगाई की हिंदू संघर्ष समिति से जुड़े सभी हिंदू संगठन एवं सामाजिक संगठन आपसे अनुरोध करते है कि हमारे जिले का नाम भी मुजफ्फरनगर नामक कलंक से परिवर्तित करके लक्ष्मी नगर किया जाये।

ज्ञापन देने वालों में नरेंद्र पवार (संयोजक हिंदू संघर्ष समिति) सुभाष चौहान (संरक्षक हिंदू संघर्ष समिति) अरुण प्रताप सिंह ,देशराज चौहान, योगेंद्र वर्मा, पवन मित्तल, डॉक्टर संजीव शर्मा, पंकज त्यागी, राजीव धीमान, हरीश पालीवाल, वीरेंद्र त्यागी, राजेश शर्मा ,सतीश तायल, अंजेश गुर्जर, पंकज शर्मा, पंकज ठाकुर, अनमोल ठाकुर, अजय ठाकुर, कमलदीप, मनोज चौहान, रविकांत अग्रवाल, आशीष कुमार शर्मा, सचिन जोगी, बृजेश कुमार, मनोज शर्मा, दिनेश चौहान सागर वर्मा सोनू विश्वकर्मा आदि दर्जनों की संख्या में विभिन्न हिंदू संगठनों जैसे हिंदू जागरण मंच, अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल अखिल भारत हिंदू महासभा, अखिल भारतीय हिंदू एकता दल, राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी, समन्वय स्तंभ, मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन, शहीद भगत सिंह एकता मंच, भ्रष्टाचार निवारण समिति, नवीन गुड मंडी व्यापार संघ, मोदी सेना आदि दर्जनों हिंदू संगठनों के लोग शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button